चोरी के क्रम में सूर्य भगवान के रथ को भी चोरों ने तोड़ डाला
Advertisement
सूर्य मंदिर में चोरों का धावा आंख और मुकुट चुराया
चोरी के क्रम में सूर्य भगवान के रथ को भी चोरों ने तोड़ डाला नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ- धोबीघटवा की है घटना आरा : आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ-धोबीघटवा मोड़ के समीप सड़क के किनारे स्थित सूर्य भगवान के मंदिर में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में […]
नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ- धोबीघटवा की है घटना
आरा : आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ-धोबीघटवा मोड़ के समीप सड़क के किनारे स्थित सूर्य भगवान के मंदिर में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर तांडव मचाया. इस दौरान चोरों ने सूर्य भगवान की आंख व मुकुट चुरा लिया. चोरी करने के क्रम में चोरों ने उनके रथ को भी तोड़ डाला. मंगलवार की सुबह जब घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो यह बात आग की तरह फैल गयी. सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार लाखों रुपये के गहने चोरों ने चुरा लिया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बतादें कि मंदिर सड़क के किनारे मेन रोड पर स्थित है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था का पोल खोलकर रख दिया. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों के पता लगा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement