बच्चों ने नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
Advertisement
ज्ञान ज्योति विद्यालय में छात्रों ने मनाया रेनी डे
बच्चों ने नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया आरा : ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में छात्रों ने रेनी डे मनाया तथा जम कर उसका लुत्फ उठाया. इस अवसर पर प्री-नर्सरी से स्टैंडर्ड एक तक के छात्र-छात्राओं ने रेन कोट पहन कर तथा छतरी लेकर बारिश का आनंद लिया. इस अवसर पर छात्रों की उमंग […]
आरा : ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में छात्रों ने रेनी डे मनाया तथा जम कर उसका लुत्फ उठाया. इस अवसर पर प्री-नर्सरी से स्टैंडर्ड एक तक के छात्र-छात्राओं ने रेन कोट पहन कर तथा छतरी लेकर बारिश का आनंद लिया. इस अवसर पर छात्रों की उमंग देखते ही बन रही थी.
पानी बरसा छम-छम-छम, पानी गिरता घासों पर गीत गाते हुए बच्चे विद्यालय परिसर में चहकते नजर आ रहे थे. वहीं बच्चों ने नृत्य कर उपस्थित शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम का संचालन संगीता पांडेय, बिंदी जेबा, गुलशन, श्वेता, खुशबू, सान्या, शाहिदा तथा मांटी ने संयुक्त रूप से किया. वहीं उच्च वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प एवं सजावटी पौधों का रोपण किया गया.
कार्यक्रम में प्राचार्या सीपी जैन ने पौधों से मिलनेवाले लाभ के बारे में बच्चों को बताया तथा सभी बच्चों से अपने घर के आसपास एक पौधा लगाने का संकल्प कराया. इस अवसर पर ज्योति पांडेय, नूपुर, शिवानी, बुद्धा, रागिनी, सुजाता, पूनम, अनामिका आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement