Advertisement
सांसद ने गिनायीं कार्यों की उपलब्धियां
बड़हरा : सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सांसद राज कुमार सिंह ने बड़हरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामशहर के प्रांगण में सांसद ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भोजपुर जिले मे केंद्र सरकार द्वारा बहुत- […]
बड़हरा : सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सांसद राज कुमार सिंह ने बड़हरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामशहर के प्रांगण में सांसद ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भोजपुर जिले मे केंद्र सरकार द्वारा बहुत- सी योजनाएं चलायी जा रही हैं.
कोइलवर पुल के समानांतर एक और पुल बनाने के लिए शिलान्यास किया गया है और जल्द ही पुल के लिए पाया निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. बक्सर से पटना तक फोर लेन का कार्य प्रगति पर है. आरा -पटना के लिए एक ट्रेन प्रतिदिन और आरा- सासाराम के लिए एक ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिल गयी है. जल्दी ही आरा स्टेशन को डबल क्षमतावाला स्टेशन बनाया जायेगा. वहीं दिव्यांग व्यक्तियों को ट्रेन पर चढ़ने की व्यवस्था की जायेगी.
सांसद ने आरा- सासाराम रोड को राष्ट्रीय राज्य मार्ग की स्वीकृति दिलाने की बात की जानकारी दी. वहीं जिले के नहरों के पक्कीकरण के लिए चार हजार करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया है. ग्रामीणों ने सांसद से प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय को अतिक्रमणमुक्त, अधूरा भवन निर्माण को पूर्ण कराने की और चहारदीवारी को पूर्ण करने की मांग रखी.
सांसद ने अपनी निधि से चहारदीवारी पूर्ण करने और गेट लगाने की घोषणा की. बिहार सरकार से बात कर अधूरा भवन निर्माण को पूरा करने और विद्यालय को सरकारी विद्यालय की मान्यता दिलाने का अाश्वासन दिया गया. संचालन का शशिरंजन त्रिपाठी ने किया और अध्यक्षता पूर्व मुखिया मुक्तेश्वर नाथ तिवारी ने की. मौके पर महामंत्री इ धीरेंद्र सिंह, बबुरा मंडल अध्यक्ष जीत प्रकाश, रामाकांत सिंह, अंकित सिन्हा सहित अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement