23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के बजरूहां के गोद ले ला से हम खुश बानी

आरा : प्रभात खबर एह गांव के गोद लेले बा एह से हम खुश बानी. एह से गांव के विकास होई. हमरा से जतना संभव होई ओतना हम करब. ये बातें संदेश के विधायक अरुण यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत गांव का तेजी से विकास होगा. शराबबंदी […]

आरा : प्रभात खबर एह गांव के गोद लेले बा एह से हम खुश बानी. एह से गांव के विकास होई. हमरा से जतना संभव होई ओतना हम करब. ये बातें संदेश के विधायक अरुण यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत गांव का तेजी से विकास होगा. शराबबंदी से गांव में खुशहाली बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि जिस पुल को बनाने के लिए वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. उस पुल को प्रभात खबर ने बनाने का निर्णय लिया है. पुल बन जाने से हजारों लोगों को फायदा होगा. गांववालों को आने-जाने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह रविवार को जनता दरबार लगाया जाता है. इसमें लोग आकर अपनी समस्या को रख सकते हैं. उनके जनता दरबार में लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं,
जिनका निराकरण भी किया जाता है. पेंशन नहीं मिलने का भी उन्होंने मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि लोगों को पेंशन नहीं मिल पा रही है. इसको दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. पटना में जरूरी मीटिंग को छोड़ कर कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने कहा कि हमलोग गांव की सभ्यता और संस्कृति से जुड़े हुए हैं. गांव में आत्मा बसती है और गांव का विकास सबसे जरूरी है.
बगैर गांव के विकास के नया आयाम गढ़ना संभव नहीं है. गांव का विकास कर ही राष्ट्र विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें