33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: टीएलएम मेला: अमरनाथ, अनिता, नेहा, खुशबू और कासिम अव्वल

शहरी क्षेत्र के विद्यालयों का जिला स्कूल में आयोजित किया गया टीएलएम मेला

– शहरी क्षेत्र के विद्यालयों का जिला स्कूल में आयोजित किया गया टीएलएम मेला- अव्वल रहे शिक्षक जिलास्तर पर करेंगे टीएलएम की प्रस्तुति

संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों के वर्ग एक से पांच का प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला मंगलवार को जिला स्कूल में आयोजित हुआ. आयोजन में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न यूसीआरसी से चयनित विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, पर्यावरण तथा उर्दू से संबंधित विभिन्न शिक्षण अधिगम सामग्रियों की प्रदर्शनी की. निर्णायक मंडली में विद्यालय अवर निरीक्षक नगरनिगम कुमार मनोज, व्याख्याता डायट कृष्णमोहन शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक विकास कुमार सिंह तथा निपुण भारत के चंदन प्रताप सिंह, बीपीएम सौरभ कुमार, प्रखंड साधनसेवी अशोक राय थे.

गणित विषय में रामकृष्ण मध्य विद्यालय लाजपत पार्क के अमरनाथ झा द्वारा निर्मित अंकों से जुड़े टीएलएम, हिंदी विषय में मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय नयाबाजार की अनिता कुमारी द्वारा निर्मित अक्षर और मात्रा का खेल, पर्यावरण विषय में मुनीराम खेतान मध्य विद्यालय नाथनगर की नेहा कुमारी, अंग्रेजी विषय में मध्य विद्यालय केंद्रीय कारा की खुशबू कुमारी, उर्दू विषय में उर्दू मध्य विद्यालय चंपानगर से मो कासिम को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. मौके पर डॉ शेखर गुप्ता, अपर्णा कुमारी, मो. नजीब आलम, विभाष कुमार, नीलेंद्र कापरी, मनोज बंधु, प्रखंड लेखापाल संजय कुमार, प्रखंड साधनसेवी नरेश साहू, जनार्दन प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें