भागलपुर जेएलएनएमसीएच मायागंज में शुक्रवार को बैठक हुई. इस दौरान अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने सभी आउटसोर्स एजेंसियों से अपने कार्यों में सुधार लाने को कहा है. खासतौर पर सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई है. वार्डों में मरीजों के बेड के पास गंदगी की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां अपने काम में करार के मानकों का सख्ती से पालन करें. मरीजों के बेड पर चादर बिछाने वाली एजेंसी को निर्देश दिया गया कि सही तरीके से साफ हो. एजेंसी संचालक ने बताया कि उनके पास अस्पताल से मिली मशीन पुरानी है, नई मशीन मिलने पर सफाई बेहतर होगी. अधीक्षक ने नई मशीन खरीदने का भरोसा दिया. शुक्रवार को मायागंज अस्पताल स्थित अधीक्षक कार्यालय में सभी आउटसोर्स एजेंसियों के साथ बैठक हुई, जिसमें मेनपावर आपूर्ति करने वाली एजेंसी से कहा कि उनका स्टाफ बायोमेट्रिक मशीन और रजिस्टर दोनों में हाजिरी दर्ज करे और दोनों के मिलान के बाद ही वेतन जारी किया जाए. पैथोलॉजिकल जांच करने वाली एजेंसी को कहा कि सुनिश्चित करें कि एक ही जांच दो एजेंसियां न करें, जिससे अनावश्यक जांच से बचा जा सके. बैठक में बीएससी नर्सिंग कॉलेज की भोजन बनाने वाली एजेंसी, सुरक्षा गार्ड, सफाई, पैथोलॉजी, एक्स-रे, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड जांच तथा अन्य एजेंसियों के संचालकों से सुझाव भी लिए गए. इस दौरान छोटू सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, संजीव सिंह, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है