बेंगलुरु की एक कंपनी ने दिया है 25 क्विंटल जर्दालु आम का ऑर्डरशुभंकर, सुलतानगंज
जर्दालु आम का आकार विगत वर्ष से इस बार बढ़िया है. मई के अंतिम सप्ताह से 10 जून तक जर्दालु आम पर्याप्त रहेगा. इसके बेहतर आकार और स्वाद के कारण ही इसे विदेश से भी मंगाया जाता है, जिसकी तैयारी की जा रही है. अब तक की बारिश ने आम को फायदा पहुंचाया है. इसके आकार में इजाफा हुआ है. महेशी तिलकपुर स्थित मधुवन नर्सरी के संचालक अशोक चौधरी ने बताया कि जर्दालु आम का उत्पादन इस बार ठीक-ठाक है. मधुआ रोग व आंधी से आम की फसल को क्षति हुई बावजूद पर्याप्त उत्पादन हुआ है. बचे समय में आकार भी बढ़ेगा. विगत साल से साइज व आम की क्वालिटी में सुधार के साथ मिठास भी बढे़गा. अशोक चौधरी ने बताया कि इस बार बंगलुरू की एक कंपनी से भी 25 क्विंटल आम का आर्डर आया है. इस बार आम के कई वेरायटी को विकसित किया गया है.उसे एक्सपेरिमेंट कर बाजार में लाया जायेगा. विदेशी सहित देसी रंगीन कलर के बौना किस्म के आम लालमोहन, अरबिन, अरुणिमा, सूर्या, केसर आदि यहां मौजूद हैं. अच्छे नस्ल के 50 से ऊपर वेरायटी के आम यहां उपलब्ध हैं. प्रयोग-अनुप्रयोग कर एक नस्ल से दूसरे नस्ल में बदलने सहित नर्सरी में आम के अलावा कई किस्म के पौधे लगाये गये हैं. एक पेड़ में कई किस्म के आम का स्वाद यहां मिलता है.बस स्टेट चौक पर लगा पेयजल का स्टॉल
गर्मी को देखते हुए शनिवार को सन्हौला बस स्टेट स्थिति शहीद भगत सिंह चौक पर सन्हौला प्रखंड राजद प्रखंड अध्यक्ष कांतलाल यादव द्वारा यात्रियों को पेयजल की सुविधा के लिए स्टॉल का शुभारंभ किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को अपने हाथों से पानी पिलाया. कार्यक्रम में मौजूद राजद के वरिष्ठ नेता नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि जब तक मौसम में नामी नहीं आ जाती है, तबतक यहां तैनात युवक पानी का सेवा देते रहेगा. कैलाश यादव, विलास कुमार, सहित दर्जनों यात्री इस कार्य पर खुशी जाहिर की.डीआरएम ने सेमापुर, कुरसेला, कटरिया में मक्का लोडिंग का किया निरीक्षण
नवगछिया पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने आज मक्का लोडिंग के प्रमुख केंद्रो सेमापुऱ, कुरसेला, और कटारिया का औचक निरीक्षण कर आधारभूत ढांचे की समीक्षा की. यह निरीक्षण किसानों, व्यापारियों और रेलवे के बीच बेहतर तालमेल तथा माल लदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. निरीक्षण में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि मक्का लोडिंग की सुविधा को और सुदृढ़ किया जाए तथा मजदूरों और व्यापारियों में सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि लोडिंग और अनलोडिंग की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए, ताकि समय पर माल परिवहन सुनिश्चित किया जा सके. डीआरएम ने सेमापुर, बखरी महेशखूंट, कुरसेला, कटारिया और मानसी स्टेशनों के गुड्स शेड और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर मूलभूत सुविधाओं पर फीडबैक लिया और उनकी शिकायतों व सुझावों को गंभीरता से सुना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है