राम सुंदर उवि रामपुर के खेल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को दो मुकाबले खेले गये. मथुरापुर पंचायत और ओगरी पंचायत की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया. पहला मुकाबला अंतिचक और मथुरापुर पंचायत की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीतकर मथुरापुर पंचायत की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अंतिचक पंचायत की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 101 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरापुर पंचायत की टीम ने 9.3 ओवर में चार विकेट खोकर 102 रन बना मुकाबला जीत लिया. इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए रितेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मुकाबला ओगरी पंचायत और रमजानीपुर पंचायत की टीमों के बीच खेला गया. रमजानीपुर पंचायत की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओगरी पंचायत की टीम ने 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में रमजानीपुर पंचायत की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.4 ओवर में 121 रनों पर ऑलआउट हो गयी. शानदार बल्लेबाजी के लिए ओगरी पंचायत टीम के राजकुमार पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में अंपायर दीपक मेंडिस और सुभाष कुमार लड्डू, स्कोरर राज और बादल थे. उद्घोषक दीपक मुखिया और पवन कुमार रहे.
15 जनवरी तक शत-प्रतिशत करें आवास सत्यापन : बीडीओ
सुलतानगंज प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर समीक्षा बैठक में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार सिन्हा, पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस), आवास सहायक व पर्यवेक्षक उपस्थित थे. बैठक में बीडीओ ने चल रहे आवास सर्वेक्षण कार्य को लेकर आवास सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक सर्वे में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी सर्वेयर को वार्डवार सर्वे करते हुए 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत आवास सर्वेक्षण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि आवास प्लस योजना सूची में शामिल परिवारों की पहचान के लिए सभी वार्डों में जाकर सर्वे करना अनिवार्य है. ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मोहम्मद कादिर आलम ने बताया कि बैठक में तीन प्रमुख बिंदुओं पर विशेष फोकस किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना में 19,082 नये नाम जोड़े गये हैं, जिनके सत्यापन के लिए पीआरएस एवं आवास सहायकों को संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया है. यह सत्यापन कार्य भी हर हाल में 15 जनवरी तक पूरा करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

