8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news 43 हजार नामांकन में 4,143 बच्चों का आधार नहीं

सुलतानगंज प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में नामांकित 43,490 बच्चों में अब तक 4,143 बच्चों का आधार कार्ड ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है.

सुलतानगंज प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में नामांकित 43,490 बच्चों में अब तक 4,143 बच्चों का आधार कार्ड ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है. बीआरसी कर्मियों के अनुसार आधार अपलोड में देरी से अपार आइडी भी इन बच्चों की अब तक नहीं बन पाया है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि कई बच्चों का दो स्थानों पर नामांकन को रोकने के उद्देश्य से आधार कार्ड और अपार आइडी अपलोड करने का कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया है. जिन विद्यालयों में बच्चों का आधार नहीं बना है, वहां के प्रधानाध्यापकों को अविलंब आधार व अपार आइडी पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया गया है. प्रखंड के 27 निजी विद्यालयों में नामांकित 4,856 बच्चों में 2, 534 का अपार आइडी जनरेट हो चुका है. 2,322 बच्चों का अपार लंबित है. कई विद्यालय प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बार-बार पत्राचार के बावजूद कई अभिभावक आधार कार्ड बनवाने में टालमटोल कर रहे हैं. कुछ मामलों में तकनीकी अशुद्धियां सामने आ रही हैं, जिससे अपार कार्ड जनरेट नहीं हो पा रहा है. बीइओ रेखा भारती ने सभी स्कूल प्रधानों को निर्देश जारी करकहा है कि सभी बच्चों का अपार कार्ड अविलंब बना कर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाए. कार्य में उदासीनता बरतने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बीइओ ने पत्र में कहा है कि जिन विद्यालयों ने अब तक अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है, उनकी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इन संकुलों में इतने बच्चों का आधार अब तक नहीं बना एएमएस संकुल सुलतानगंज-287 एमवी असियाचक संकुल-458 एमवी अकबरनगर श्रीरामपुर संकुल- 233 आरएमवी पैन संकुल- 373 आरएमवी तिलकपुर संकुल- 229 दरबारी सिंह मवि सुलतानगंज संकुल- 138 एमवी कुमारपुर निशिहारा संकुल- 177 एमवी करहरिया संकुल- 318 एमएस कुमैठा संकुल- 281 एमएस रसीदपुर संकुल-266 एमएम छिंट भवनाथपुर संकुल- 211 एमएस दुधैला संकुल- 620 एमवी बेलारी संकुल- 314 एमएस जहांगीरा संकुल- 238

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel