पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. सुबह सात बजे से ही पदाधिकारी-दंडाधिकारी और बल तय ड्यूटी स्थल पर पहुंच चुके थे. इधर एसडीपीओ रैंक के पदाधिकारी भी मॉनिटरिंग में जुट गये थे. विभिन्न स्थलों पर पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इधर, सुबह करीब 8 बजे से ही जीरो माइल चौक और बाबूपुर मोड़ से बड़े वाहनों का आना शुरू हो गया. सुबह 10 बजे से लोकल वाहनों पर सख्ती की गयी. सुबह 10 बजे से ही शहरी इलाके में हवाई अड्डा से लेकर कचहरी चौक और घूरन पीर बाबा चौक तक की गयी बैरिकैडिंग (ड्रॉप गेट) को बंद कर दिया गया था. हवाई अड्डा में प्रवेश के लिए एक-एक व्यक्ति की सघन जांच हो रही थी.
इधर, कुछ पुलिस व प्रशासनिक वाहन कार्यक्रम स्थल पर क्या लेकर जायें और क्या न लेकर जायें, इसको लेकर माइकिंग करते हुए जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी चौक के बीच गश्त लगाते रहे. शाम करीब साढ़े 4 बजे कार्यक्रम समाप्ति के बाद जैसे ही लोगों का हुजूम हवाई अड्डा से बाहर निकला शहर सहित बरारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर, बाइपास, विक्रमशिला सेतु, जीरो माइल-सबौर (एनएच 80) पर भीषण जाम की स्थिति बन गयी. बरारी, सबौर रोड, बाइपास, महिला आइटीआई आदि इलाकों में बनाये गये पार्किंग स्थल में लगी बसें जब सड़कों पर उतरी तो जाम की स्थिति और भी विकराल हो गयी. पुलिस जवानों को करीब दो घंटे तक जाम पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.सीएमएस, जिला स्कूल, लाजपत पार्क आदि पार्किंग स्थल रह गये खाली
शहर के बीचो बीच बनाये गये तीन महत्वपूर्ण पार्किंग स्थल खाली ही रह गये. जिसमें सीएमएस स्कूल कंपाउंड, जिला स्कूल मैदान और लाजपत पार्क में दो-चार वाहनों को छोड़ कोई नहीं दिखा. हालांकि इन जगहों पर भी पुलिस पदाधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इधर, सैंडिस कंपाउंड में बनाये गये हेलीपैड पर तीन हेलिकॉप्टर उतरे थे. उसकी सुरक्षा के लिए गेट सहित बाउंड्री के समीप काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
भागलपुर सहित आसपास के जिलों के पुलिस पदाधिकारी व बल भी लगाये गये
भागलपुर पुलिस और पुलिस मुख्यालय की ओर से भेजे गये अतिरिक्त बल ही नहीं, बल्कि भागलपुर के आसपास के पुलिस जिला जैसे ही नवगछिया, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय आदि जिलों से भी पुलिस पदाधिकारियों और बलों की ड्यूटी लगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है