–प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की समीक्षा–कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग लगायेगा 75 स्टॉल, कार्यक्रम के बाद दो दिनों तक खुला रहेगा
उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में 24 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक शनिवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में हुई. उपमुख्यमंत्री ने 23 व 24 फरवरी को यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने और स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये. बैठक में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक कुमार शैलेंद्र व पवन कुमार यादव, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, आइजी विवेक कुमार, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत उपस्थित थे. भागलपुर व मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार वर्चुअल मोड में जुड़े रहे. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. बताया गया कि मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, हेलिपेड निर्माण व पार्किंग स्थल पर तेजी से काम किया जा रहा है. मुख्य मंच इतना बड़ा बनाया जा रहा है कि तीन कतार में पर्याप्त संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. पंडाल में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी, जिसे 15 सेक्टर व तीन कतार में बांटा गया है. कृषि विभाग द्वारा लगभग 75 स्टॉल लगाये जाएंगे, जो कार्यक्रम के बाद भी दो दिनों तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.
कल तक सभी कार्य हों जायेंगे पूरे
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में कई स्थलों पर शौचालय व वाटर एटीएम की व्यवस्था की जा रही है. पानी पीने के लिए लगभग 64 टेप (नल) रहेंगे. 17 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. 27 जगहों पर वाहन पार्किंग स्थल बनाये जा रहे हैं. यहां 3,000 बसें व 7,000 छोटी गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी. वाहन पार्किंग स्थल पर भी पंडाल की व्यवस्था रहेगी.अलग-अलग रंगों के होंगे पास
मीडियाकर्मी, पदाधिकारी, वीवीआइपी, सभी संबंधित कर्मी के लिए अलग-अलग कलर के पहचान पत्रों की व्यवस्था रहेगी. वीवीआइपी के ठहरने के लिए पर्याप्त संख्या में आवासन की व्यवस्था की गयी है. स्वच्छता अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है