प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन को लेकर पुलिस की ओर से विशेष चौकसी बरती जा रही है. पर शहर में बढ़ती चाेरी की वारदातों को देख यह लग रहा है कि चौकसी महज मुख्य सड़कों तक ही है. सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक भागलपुर शहरी क्षेत्र में चोरी की दो वारदात हुई. एक वारदात तो पीएम के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुआ है. दोनों मामले संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में पुलिस जुट गयी है. चोरों ने उड़ाये मोबाइल व नकद इशाकचक थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित प्राणवती लेन निवासी सूरज कुमार यादव के घर में मंगलवार तड़के सुबह चोर घुसे और मोबाइल फोन व नकद की चोरी की. इसे इससे पहले कुछ और चोरी करते तकतक घर के लोगों की आंखें खुल गयी. लोगों ने शोर मचाया तो चोर फरार हो गये. घटना मंगलवार सुबह तीन से साढ़े तीन के बीच की बतायी जा रही है. सूरज ने बताया कि चोर उनके घर के बाहरी दीवार पर बांस की सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घुसे थे. जैसे ही उन लोगों की नींद खुली चोर घर का गेट खोल भाग निकले. उनकी सीढ़ी वही छूट गयी. उन्होंने देर रात ही डायल 112 को बुलाकर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मंगलवार सुबह इशाकचक थाना पहुंचकर आवेदन दिया. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज जांच में जुट गयी है. सूरज ने बताया कि विगत 19 नवंबर 2024 को भी घर के बाहर खड़ी उनकी टोटो से बैटरी की चोरी हुई थी. उस मामले में भी उन्होंने केस दर्ज कराया था, लेकिन न तो बैटरी की बरामदगी हुई और न ही चोरों का कुछ पता चला. बताया कि अगर पुलिस ने पिछले केस में कार्रवाई की होती तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती. संकट मोचन मंदिर की दान पेटी तोड़ उड़ाये पैसे जोगसर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क के समीप संकट मोचन हनुमान मंदिर के दानपेटी को तोड़ चोरों ने उसमें रखे पौसों की चोरी कर ली. इस बात की जानकारी लोगों को मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुई, जब मंदिर के प्रबंधक संजय कुमार तिवारी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पाया कि मंदिर के ग्रिल के बने गेट पर लगी दानपेटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और उसमें रखे करीब 7-8 हजार रुपये गायब हैं. मंदिर की दानपेटी से हुई चोरी की खबर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी पाकर जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. इधर, मामले में मंदिर प्रबंधक संजय कुमार तिवारी सहित राजेश कुमार, निर्मल कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन जोगसर थाना को दिया गया. मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है