29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ससुर रोज करता था बहू से दुष्कर्म का प्रयास, बेटे ने रंगे हाथों पकड़ा तो ग्रामीणों से पिटवाया

बिहार के भागलपुर में एक कलयुगी ससुर अपनी बहू से रोज दुष्कर्म का प्रयास करता था. शनिवार को उसके बेटे ने रंगे हाथों पकड़ लिया तो ग्रामीणों के हवाले कर दिया.

ससुर को पिता का दर्जा दिया जाता है. लेकिन एक कलयुगी अधेड़ ने इस रिश्ते को कलंकित किया जिसे जानकर सभी इसकी निंदा कर रहे हैं. घटना बिहार की है. जहां भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र में एक ससूर ने अपनी छोटी बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. ससुर पर आरोप है कि वो पहले भी अपनी बहू को काफी परेशान करता रहा है. आए दिन उसके साथ गंदी हरकत करता था. पत्नी अपने पति से शिकायत करती रहती थी लेकिन बेटे को अपने पिता के लिए ये बात हजम नहीं होती थी. फिर अचानक एक दिन ऐसा हुआ कि बेटे ने भी अपने पिता की काली करतूत को देख लिया.

बेटे ने देखी पिता की करतूत, ग्रामीणों के हवाले किया

ससुर अपनी बहू से दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था. उन्हें ऐसा करते बेटा यानि पीड़िता के पति ने देख लिया. बेटे को देखकर आरोपी पिता भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन बेटे ने उसे खदेड़कर पकड़ा और ग्रामीणों को इकट्ठा किया. जब ग्रामीणों ने सारी सारी सच्चाई जानी, तो आरोपी की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध को भीड़ से बचाकर थाना ले गयी. आरोपी के घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

ALSO READ: श्रावणी मेला: सुल्तानगंज-देवघर रास्ते में कांवड़िया की मौत, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर गयी जान

हर दिन छेड़ता था ससुर, शर्म से नहीं बोल पाती थी बहू

बहू के अनुसार हर दिन उसका ससुर उसे छेड़ता था. अकेला पाकर घर में उससे गलत करने की कोशिश करता था. पैसे व गहने दिलाने और घर में सुखी रखने का प्रलोभन देता था. यही नहीं, ससुर उसे अकेला पाकर बाथरूम में घुस जाता था. कई बार इसकी शिकायत उसने पति से की, लेकिन वह मानने को राजी नहीं हुआ.

नहाकर कपड़ा बदलने गयी तो आ धमका ससुर, करने लगा छेड़खानी

महिला ने बताया कि शनिवार सुबह जैसे वो नहाकर अपने कमरे में कपड़े बदलने गयी, तो ससुर कमरे में आ गया और गलत करने की कोशिश की. इसी बीच उनके पति भी घर आ गये. मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि महिला द्वारा लिखित शिकायत की गयी है. घटना की सत्यता की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें