– चेन छिनतई की घटना पर कहा, कड़ाई से अंकुश लगाया जायेगा, यात्रियों की सुगम व सुरक्षित यात्रा ही प्राथमिकतावरीय संवाददाता, भागलपुर
मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ क्रू-लॉबी से लेकर शंटिंग यार्ड और भोलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण स्थल आदि जगहों का साढ़े चार घंटे तक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई निर्देश भी दिये. ट्रैक के किनारे गिट्टी की भी जांच की. पिछले दिनों सिग्नल में आई खराबी पर भी अधिकारियों से बात की. वो सबसे पहले यार्ड में क्रू-लॉबी गये जहां लोको पायलट सहित ट्रेन मैनेजर को दी जाने वाली ड्यूटी व रोस्टर चार्ट को देखा. क्रू-लॉबी में कर्मचारियों के काउंसलिंग के बारे में एसएसई से पूछा. ट्रेनों के मेंटेनेंस प्वाइंट पर पहुंचे. जहां मशीनों सहित औजारों की जानकारी ली. यहां से भोलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि भागलपुर- दुमका रेललाइन के दोहरीकरण, भागलपुर से जमालपुर रूट में तीसरी लाइन को लेकर जल्द ही काम शुरू करने की कोशिश डिवीजन की ओर से जारी है. कहा कि स्टेशन पर गंगा का पानी लाने के कार्य को जल्द एनओसी मिल जाने की उम्मीद है. यह भी बताया कि मालदा गतिशक्ति यूनिट के अधिकारी राज्य सरकार से बात करने रविवार को पटना जा रहे हैं, जहां सोमवार को अधिकारियों की मुलाकात होगी.– भोलानाथ फ्लाई ओवर में कहा , जल्द जानकारी दी जायेगी
उन्होंने कहा कि रेलवे के हिस्से वाले क्षेत्र में निर्माण कार्य की जानकारी ली गयी है. पुल निर्माण निगम की जीएडी व स्ट्रक्चर ड्राइंग के बीच के मामले जल्द समाधान होगा. मुख्यालय के पास मामला है. मुख्यालय से जानकारी मिलने पर पुल निर्माण निगम को इसकी जानकारी दी जायेगी. निगम ने ड्राइंग देने में देरी की थी. हाल में स्टेशन पर हुई छिनतई की घटना पर कहा कि इसपर कड़ाई से अंकुश लगाया जायेगा, यात्रियों की सुगम व सुरक्षित यात्रा ही रेलवे की प्राथमिकता है. –एंबुलेस सेवा के लिए दो जगहों को देखा
भागलपुर : एक तरफ जहां डीआरएम निरीक्षण कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर डिवीजन की सीनियर डीसीएम सुश्री अंजन ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से एंबुलेंस सेवा बहाल करने को लेकर एंबुलेंस रखने के लिए भागलपुर स्टेशन के हेल्थ यूनिट व होल्डिंग एरिया के एक जगह को देखा. डीसीएम ने स्टेशन परिसर में दुग्ध व्यापारी से भी मिली व उनकी समस्या को सुना. सीनियर डीसीएम ने डिक्सन मोड़ स्थित रेलवे की जमीन पर चल रहे बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया. सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस जगह की कुछ सड़क खराब है इसके लिए संबंधित रेलवे के अधिकारी से बात करेंगे. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड का नया टेंडर मई में हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है