संवाददाता, भागलपुर
शहर के एसकेपी विद्या विहार में संस्थापक निदेशक की पुण्यतिथि मनाई गयी. एसकेपी विद्या विहार के संस्थापक निदेशक बाबू वृकोदर सिंह की पुण्यतिथि पर रविवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण किया गया. इस अवसर पर प्रबंध निदेशक शोभा सिंह, कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, शैक्षिक निदेशक विनीता सिंह, निदेशक डॉ प्रशांत विक्रम, निदेशक अभिषेक सिंह, सचिव मणिकांत विक्रम द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इसके बाद भजन ””””रघुपति राघव राजा राम”””” की प्रस्तुति संगीत शिक्षक संजीव झा के द्वारा की गयी. कार्यपालक निदेशक श्री रणबिजय प्रसाद सिंह ने यह कहा कि बाबू वृकोदर सिंह एसकेपी विद्या विहार, राजपुर, देवघर, भागलपुर के निदेशक रहे. मैं उन्हें हृदय से नमन करता हूं. वे हमारे प्रेरणा श्रोत रहे. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकगण बच्चों का अच्छा मार्गदर्शन करते रहें, जिससे विद्यालय का विकास होता रहे. इस अवसर पर कुछ शिक्षिकाओं द्वारा भजन की प्रस्तुति की गयी.विद्या विहार को उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र बनाने की थी योजना
निदेशक डॉ प्रशांत विक्रम ने कहा कि हमारे लिए पूज्य वृकोदर सिंह भगवान तुल्य हैं. उन्होंने सर्वप्रथम अपनी जन्मभूमि जैठोर राजपुर गांव में 1989 में अपने माता-पिता की स्मृति में एसकेपी विद्या विहार राजपुर की स्थापना की. इसके बाद 1996 में भागलपुर में एसकेपी विद्या विहार की स्थापना की. पुनः 2001 में देवघर में एसकेपी विद्या विहार की स्थापना की. उनकी सोच यह थी कि विद्या विहार एक उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र बने. मौके पर प्राचार्य सीडी सिंह ने भी सभा को संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

