टीएमबीयू के धरना स्थल पर गुरुवार को अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों ने नवीनीकरण की मांग को लेकर गुरुवार धरना दिया. उनलोगों का कहना था कि उनकी मांगों को लेकर विवि के अधिकारी वार्ता करने तक नहीं आये. समाजशास्त्र विषय के अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी डॉ राजीव कुमार साह ने आरोप लगाया कि धरना का तीसरा दिन हैं. प्रॉक्टर प्रोफेसर एसडी झा से धरना स्थल पर ठंड को लेकर व्यवस्था कराने की मांग की थी, लेकिन गुरुवार दोपहर तक विवि प्रशासन तरफ से व्यवस्था नहीं करायी गयी. आरोप लगाया कि ठंड अधिक होने की वजह से धरना स्थल पर बैठ प्रदर्शन कर रहे उर्दू विषय के अतिथि व्याख्याता डॉ अजहर अली व भूगोल विषय के डॉ गोपाल कुंवर की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद भी विवि प्रशासन की तरफ से कोई खोज व खबर नहीं ली गयी. गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि पांच माह से एक फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर महिला अतिथि शिक्षक को विश्वविद्यालय प्रशासन बचा रहा है. दूसरी तरफ अतिथि शिक्षक डॉ अजीत कुमार व एबीवीपी के कुणाल पांडे ने धरना का समर्थन किया है. धरना देने वालों में डॉ रंजन कुमार मिश्रा, डॉ दिलीप कुमार, डॉ अजहर अली, डॉ गोपाल कुंवर, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ फरहत जहां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

