नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक गांव में गर्म पानी से चार साल की बच्ची जूही कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जूही हरनाथचक के नवीन यादव की पुत्री है. वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है. यह हादसा उस समय हुआ जब जूही की मां गर्म पानी लेकर आ रही थी. जूही अचानक पास आकर उनसे लिपट गयी, जिससे उनके हाथ से गर्म पानी का बर्तन छूट गया. उबला पानी बच्ची के शरीर पर गिर पड़ा, जिससे वह सिर से पैर तक कई जगह जख्मी हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने पहले घरेलू उपचार किया, लेकिन बच्ची की हालत बिगड़ती देख उसे तत्काल नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. जूही के पिता नवीन यादव ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. हादसे के समय काम पर गये थे. घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत घर पहुंचे और बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक बच्ची की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि समय पर अस्पताल पहुंचने से बच्ची की हालत फिलहाल नियंत्रण में है, हालांकि उसे अभी विशेष देखभाल की आवश्यकता है.
बाथ गांव से चोरी का लैपटॉप व मोबाइल बरामद
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी का लैपटॉप व मोबाइल बरामद किया है. इस मामले में एक विधि निरुद्ध बालक को पकड़ा गया है. बाथ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बाथ गांव से एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का लैपटॉप, मोबाइल फोन और ब्लूटूथ बरामद किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में चोरी की पुष्टि हुई है. मामले में आशीष कुमार ने आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद सामान के संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है तथा विधि निरुद्ध बालक के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.दो अलग-अलग हादसों में वृद्ध महिला व मासूम घायल
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक वृद्ध महिला और ढाई वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय मुनमुन खारुन गिरकर घायल हो गई थी. वहीं दूसरी घटना शाहाबाद क्षेत्र की है, जहां ढाई वर्षीय बालक रिषभ कुमार गिरने से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्चस्तरीय इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घटना के बाद परिजनों में चिंता का माहौल बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

