14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी को मिलेगा मेरिटोरियस सर्विस मेडल

भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी को मिलेगा मेरिटोरियस सर्विस मेडल

भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह को प्रेसिडेंट का मेरिटोरियस सर्विस मेडल मिलेगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना में मुख्यमंत्री यह सम्मान देंगे. मालूम हो कि श्री सिंह ने भागलपुर में बतौर डीएसपी (ट्रैफिक) के रूप में मई 2022 में योगदान दिया है. उन्होंने जहानाबाद, हजारीबाग, गुमला, दरभंगा, पटना, बगहा, राजभवन, पटना, भोजपुर, जमुई में अपनी सेवाएं पूर्व में दी है. आशीष कुमार सिंह 1994 बैच के सीधे नियुक्त सार्जेंट हैं. 2019 में प्रोन्नत होकर डीएसपी बने हैं. श्री सिंह मूलरूप से मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुपौर जमुआ गांव के रहने वाले हैं. अपनी सेवा में रहते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए उनके नाम की अनुशंसा भेजी गई थी. सर्विस मेडल की अधिसूचना जारी होने के बाद उनके गृह जिले और परिवार में खुशी का माहौल है. मेडल मिलने पर रेंज डीआइजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी समेत अन्य समकक्ष और कनीय पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.

जिले के छह आइसीटी लैब वाले स्कूलों के एचएम को शो-कॉज

जिले के छह आइसीटी लैब वाले स्कूलों के छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक मूल्यांकन नहीं किये जाने पर डीपीओ एसएस डॉ जमाल मुस्तफा ने एचएम को शो-कॉज किया है. डीपीओ ने कहा है कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार और मंगलवार को आइसीटी लैब के छात्रों का साप्ताहिक मूल्यांकन किया जायेगा, लेकिन इस सप्ताह छह स्कूलों का नहीं हुआ. पूर्व में भी सभी आइसीटी लैब में 750 रुपये प्रतिमाह की दर से इंटरनेट लगाने का आदेश निर्गत किया गया था, लेकिन जिले के छह लैब में अभी तक इस तरह की व्यवस्था नहीं की गयी. डीपीओ एसएस ने सभी एचएम से पूछा है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जाये. सभी को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि उच्च माध्यमिक विद्यालय लोकमानपुर, बालिका हाई स्कूल नाथनगर, डीपीएम हाई स्कूल खैरैया, यूएमएस लक्ष्मीपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदारगंज, एमएस साहू परवत्ता के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें