25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.टीएमबीयू ने कॉलेजों से मांगी एनएसएस शुल्क की राशि

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखकर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंशदान को लेकर निर्देश जारी किया.

भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखकर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंशदान को लेकर निर्देश जारी किया. पत्र के अनुसार 2022 तक के स्नातक तीन वर्षीय सत्र में 20 रुपये प्रति छात्र/प्रति वर्ष एनएसएस शुल्क लेने का प्रावधान था, जिसका 50 फीसद महाविद्यालय के एनएसएस खाता में जमा और शेष विश्वविद्यालय एनएसएस खाता में करना अनिवार्य था. महालेखाकार के यहां से प्राप्त पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय एनएसएस को वह राशि नहीं भेजी जा रही है. महालेखाकार के रिपोर्ट की गणना करते हुए विवि एनएसएस खाता में पांच जून तक कुल शुल्क का 50 फीसद जमा कर एनएसएस कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है. पत्र के अनुसार 2023 से प्रारंभ हुए चार वर्षीय सेमेस्टर प्रणाली में प्रति सेमेस्टर प्रति छात्र 50 रुपया नामांकन शुल्क लेने का प्रावधान था, जिसका 50 फीसद महाविद्यालय व शेष विश्वविद्यालय खाता में जमा करना अनिवार्य है, लेकिन विवि को वह राशि नहीं भेजी जा रही है. ऐसे में 2023 के प्रथम सेमेस्टर से गणना करते हुए पांच जून तक शुल्क जमा करते हुए कुलसचिव कार्यालय को जानकारी दें. आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel