– जल्द शुरू होगी 24 विद्यालयों को मर्ज करने की प्रक्रिया- प्रत्येक स्कूल को दो करोड़ की राशि से किया जाएगा डेवलप
– अधुनिक पढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य विधा सीख सकेंगे बच्चेसंवाददाता, भागलपुर
जिले में प्रथम चरण में चयनित 24 पीएमश्री विद्यालयों में उसके नजदीकी मध्य विद्यालय को मर्ज करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. बिहार सरकार की अधिसूचना जारी होते ही जिला स्तर डीईओ राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में नये सत्र से विद्यालयों को मर्ज करने की रूप-रेखा तैयार की जा रही है. मालूम हो कि जिले के सभी 24 विद्यालयों में नये सत्र से छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. इधर, मर्ज करने की अधिसूचना जारी होते ही चयनित स्कूलों के पोषक क्षेत्र के बच्चों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है. लोगों को पीएम श्री स्कूलों में बेहतर पढ़ाई और अन्य गतिविधि होने की उम्मीद है. मालूम हो कि सरकार द्वारा पीएमश्री विद्यालयों को डेवलप करने के लिए प्रत्येक विद्यालयों को दो-दो करोड़ की राशि दी जाएगी. पीएम श्री स्कूल सरकार की एक आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाली योजना है. जिसमें छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है. जिससे बच्चे भविष्य के लिए तैयार हो सके.इस तरह की सुविधा है प्रस्तावित
1.स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं, डिजिटल बोर्ड और प्रोजेक्टर से लैस स्मार्ट क्लासरूम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और ई-लर्निंग संसाधन.2. विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाएं, अत्याधुनिक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर लैब, कोडिंग, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा.3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार समग्र शिक्षा बहुभाषी शिक्षण प्रणाली कला, संगीत, नाटक और अन्य रचनात्मक गतिविधियां.4. खेल और शारीरिक विकास, खेल के मैदान और इनडोर गेम्स की सुविधा, योग और शारीरिक फिटनेस के लिए विशेष कार्यक्रम.
5. पर्यावरण अनुकूल बुनियादी ढांचा, सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और हरित परिसर, कचरा प्रबंधन और सतत विकास को बढ़ावा.6. 21वीं सदी के कौशल, जैसे डिजिटल मार्केटिंग, एग्रीकल्चर, हस्तशिल्प आदि उद्योगों से जुड़ाव और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग.7. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों और मेधावी छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति, करियर निर्माण के लिए विशेषज्ञों की मदद, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएं.8. मिड-डे मील, नियमित स्वास्थ्य जांच, मानसिक स्वास्थ्य जांच और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है