11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का मुखिया ने किया उद्घाटन

अरार पंचायत के मां शेरावाली सपोर्टिंग क्लब संथाली टोला अरार में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के अरार पंचायत में खेलों को बढ़ावा देने व ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अरार पंचायत के मां शेरावाली सपोर्टिंग क्लब संथाली टोला अरार में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन पंचायत मुखिया कृष्णा नंद सागर ने किया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और खिलाड़ियों से परिचय लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. पंचायत के मुखिया कृष्णा नंद सागर ने उपस्थित ग्रामीण व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. जरूरत है, तो बस उन्हें सही मंच और सुविधाएं देने की. राज्य सरकार भी युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी उद्देश्य से मैंने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. टूर्नामेंट को देखने के मैदान के चारों ओर आसपास लोगों की काफी भीड़ थी. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा. कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सोनाराम मुर्मू, सचिव नरेश मुर्मू, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, बमबम कुमार, अफताब आलम मौजूद थे. फूटबॉल टूर्नामेंट में पहले ही दिन बेला टीम ने स्मार्ट सिटी भागलपुर की टीम को एक गोल से हराया. खेल के दौरान एसटी बिहार एक गोल. मरांडी स्टार लालमटिया दो गोल. झारखंड स्टार पत्थरगमा एक गोल. शिव स्पोटिंग, एफसी मिलन चौक टीम ने एक-एक गोल व पीएमडीएफसी बुआरिजर की टीम ने दो गोल कर शानदार खेल पर प्रदर्शन किया.

पीरपैंती में चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन

पीरपैंती नगर पंचायत के प्रगति मैदान पर शुक्रवार को चैलेंजर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, नगर अध्यक्ष सोनिका देवी, जन सुराज के जिलाध्यक्ष अरविंद साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह, जन सुराज के संभावित विधायक प्रत्याशी घनश्याम दास, आयोजनकर्ता बिपिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. टूर्नामेंट में 16 टीम ने भाग ली. 16 ओवर का मैच होगा. पहले दिन के मुकाबले में कलयुग स्टार बगवाड़ी और हनी एलेवन के बीच मैच हुआ. हनी एलेवन ने 16 ओवर खेल कर 215 रन बनायी, वहीं कलयुग स्टार बागवाड़ी ने 13 ओवर में ही 216 रन बना कर जीत दर्ज कर ली. अंपायर ब्रजेश कुमार, सुरेंद्र भगत और कमेंट्री अनिल राय ने की. बीडीओ ने बताया कि क्रिकेट खेल हमें अनुशासन सिखाता है, खेल स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहतर है. खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. किसी भी खेल में एक टीम जीतती तो दूसरी टीम हारती है. पराजित टीम को निराश नहीं होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel