वरीय संवाददाता, भागलपुर
इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला गुट ने तीन सदस्यों के निलंबन का विरोध किया. इस कार्रवाई को बेवजह करार दिया गया है. निलंबित निर्वाचित सदस्य पदम कुमार जैन, अभिषेक जैन व अभिषेक डालमिया ने कहा कि चेंबर संविधान के विरुद्ध बैठक की गयी. बैठक में बिना कोई पक्ष लिये ही निलंबन की कार्रवाई की गयी.एकजुट हुए गुट के सदस्यों ने चुनाव उप समिति पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि चुनाव में धांधली करने के बाद खुद पर पर्दा डालने के लिए ऐसा किया गया. कहा कि गुट के नेतृत्वकर्ता अशोक भिवानीवाला ने अलग चुनाव समिति बनाने और चुनाव की प्रक्रिया की जांच करने की मांग उठायी थी. चुनाव से संबंधित कार्य चेंबर कार्यालय में होना चाहिए, जो संयोजक शिव कुमार जिलोका के घर पर हो रहा था. इसी को छिपाने और दबाने के लिए आसन्न पूर्व अध्यक्ष ने बैठक बुलाकर मनमाने ढंग से असंवैधानिक निर्णय लेकर तीन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को अकारण निलंबित कर दिया.
30 अप्रैल को सत्र 2025-28 के शपथ ग्रहण दिन के करीब 3:00 बजे समाप्त हो गया था. अध्यक्ष शरद सलारपुरिया को बना दिया गया. फिर सत्र 2022-25 के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया द्वारा बुलायी गयी अति आवश्यक बैठक असंवैधानिक है. यह सोची समझी राजनीति है. 31 मार्च की अति आवश्यक बैठक की अध्यक्षता शिवकुमार अग्रवाल से करायी गयी, जो कि न कार्यसमिति सदस्य हैं और न ही सम्मानित सदस्य. चेंबर द्वारा हम तीनों पर जो भी आरोप लगाये गये, उसकी सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत करने की मांग उठायी. इस मौके पर अरुण चोखानी, प्रदीप झुनझुनवाला, पवन कुमार साह, आलोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.–बॉक्स के लिये
सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने सदस्यों से की अपील वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट की शाखा के अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने सदस्यों से अपील की है कि तमाम मतभेद को दूर कर चेंबर को व्यापारियों के हित में आगे बढ़ाएं. कहा कि चुनाव के बाद सदस्यों के बीच विवाद संस्था के अनुकूल नहीं है. कहा निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं, मतदान के बाद हुई घटनाओं से .यह कोई राजनीतिक पार्टी या संस्थान नहीं है. बाजार के सभी व्यापारी बंधुगण अपने ही हैं और अपने शरीर के अंग हैं. इसलिए सभी विवाद खत्म कर साथ मिलकर चलें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है