संवाददाता, भागलपुर
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक दीना साह लेन निवासी अधिवक्ता पवन कुमार मिश्रा के घर विगत तीन मार्च की रात हुई चोरी मामले में उन्होंने केस दर्ज कराया है. तिलकामांझी थाना को दिये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी बहन की माैत हो गयी थी, जिसकी वजह से तीन मार्च की देर रात वे लाेग 1.30 बजे घर पहुंचे. और बदहवास होने की वजह से वे लोग घर का ग्रिल लगाना भूल गये. और सोने के लिए चले गये. सुबह उठने पर देखा कि उनका चार्ज में लगा माेबाइल सहित कोर्ट की जेब में 15 हजार रुपए चोरी हाे चुका था. इसके अलावा टेबल पर रखे पर्स में मौजूद 50 हजार रुपये भी गायब था. घटना की जानकारी उन्होंने तिलकामांझी पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इसकी जांच की. बता दें कि बीते एक माह में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब आधा दर्जन चोरी के मामलों में केस दर्ज किया गया है. कोतवाली और जोगसर में मंदिर में हुई चोरी की घटनाओं को छोड़ किसी भी मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.डीबीए महासचिव के टेबल से उनकी मोबाइल चोरी, केस दर्ज
जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव के कोर्ट परिसर स्थित चेंबर में टेबल पर से उनकी मोबाइल चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. तिलकामांझी के लालबाग कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता अंजनी कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनकी चेंबर कोर्ट परिसर में फास्ट ट्रैक काेर्ट के सामने है. जहां तीन मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह बैठे थे. उसी टेबल पर उन्होंने अपनी मोबाइल रखी थी. कुछ देर बाद किसी काम के लिए जब उन्होंने अपनी मोबाइल ढूंढने की कोशिश की तो वह नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें शक हो गया कि उनकी मोबाइल चोरी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने तिलकामांझी थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है