BSEB Matric Exam: भागलपुर जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान बीएलएस कॉमर्स कॉलेज, नवगछिया में कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. वहीं, भागलपुर शहर के क्राइस्ट चर्च हाई स्कूल में एक छात्रा को देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया.
छात्रा ने दीवार फांदकर प्रवेश की कोशिश
विलंब से पहुंची एक छात्रा को परीक्षा केंद्र में घुसने के लिए कुछ लोगों ने उकसाया, जिसके बाद उसने चहारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की. हालांकि, परीक्षा केंद्र प्रशासन ने नियमों के तहत उसे परीक्षा से वंचित कर दिया. क्राइस्ट चर्च हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका मोहिता सोरेन ने बताया कि छात्रा को नियमानुसार परीक्षा से बाहर कर दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कई छात्र हुए परीक्षा से वंचित
राजकीय इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी विलंब से पहुंचने के कारण आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया.
परीक्षा में उपस्थिति और अनुपस्थिति का आंकड़ा
दोनों पालियों में कुल 46,572 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1,060 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. पहली पाली में 23,282 परीक्षार्थी शामिल हुए और 471 ने परीक्षा छोड़ी, जबकि दूसरी पाली में 23,290 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 589 अनुपस्थित रहे.
द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा संपन्न
परीक्षा के तीसरे दिन द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली गई. परीक्षार्थियों ने प्रश्नों को संतोषजनक बताया। मारवाड़ी पाठशाला केंद्र की परीक्षार्थी अलका ने कहा कि प्रश्न अपेक्षाकृत सरल थे, जबकि सुनैना ने समय की कमी के कारण एक प्रश्न छोड़ने की बात कही.
ये भी पढ़े: महाकुंभ में खोई बुजुर्ग महिला मुजफ्फरपुर में मिली, बेटे को देख मां के छलक पड़े आंसू
परीक्षा केंद्रों के बाहर जाम की स्थिति
परीक्षा के बाद विभिन्न केंद्रों के बाहर जाम की समस्या बनी रही. शाम के समय जिला स्कूल से घंटाघर, खरमनचक, मारवाड़ी पाठशाला और श्यामसुंदर विद्या निकेतन के पास सड़कें बाधित रहीं. हालांकि, परीक्षा के पहले और दूसरे दिन की अपेक्षा तीसरे दिन जाम की स्थिति में कुछ सुधार देखा गया.