14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार का ये जिला इंदौर की तरह चमकेगा, साफ-सफाई को लेकर लिया गया बड़ा निर्णय

Bihar News: बिहार का भागलपुर जिला अब इंदौर की तरह चमकेगा. नगर निगम प्रशासन की ओर से साफ-सफाई को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. कई जरूरी सामानों के साथ-साथ जिले को साफ रखने के लिए मशीनें मंगाई जायेंगी.

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब यह जिला इंदौर की तरह साफ और चमकने वाला है. स्वच्छता रैंकिंग में जिले की साफ-सफाई को लेकर स्थिति सुधरने के बाद अब और अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इसके लिए जरूरी संसाधन के साथ-साथ, जरूरी सामान और मशीनें भी खरीदे जायेंगे.

बैठक में लिया गया निर्णय

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इस बैठक में शहर की साफ-सफाई को बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जीरोमाइल में वेडिंग जोन बनाने और वेंडरों को व्य​वस्थित करने को लेकर भी फैसला लिया गया.

नाले की होगी साफ-सफाई

जानकारी के मुताबिक, बैठक में यह चर्चा हुई कि हथिया नाले की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाएगी, ताकि पानी की निकासी की समस्या न हो और शहर के लोगों को जलजमाव की परेशानी नहीं झेलना पड़े. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाइट शेल्टर का नाम कर्पूरी भवन करने पर फैसला लिया गया. इस दौरान शहर के विकास की रूपरेखा तय करने को लेकर यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली.

15 अगस्त की तैयारियों पर भी चर्चा

सबसे पहले बैठक में 15 अगस्त की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि स्थायी समिति के सदस्य कहां-कहां झंडा फहरायेंगे. इसके लिए सभी सदस्यों से विचार मांगा गया. बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि पहले की बैठक में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निगम की ओर से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये से प्रचार-प्रसार करने की बात हुई थी, जिस पर मंगलवार को विज्ञापन देने पर अंतिम सहमति बन गई. जिसके बाद शहर की साफ-सफाई को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गई.

Also Read: Petrol Pump In Bihar: बिहार सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के बदले नियम, जानिए अब क्या करना पड़ेगा…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel