17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि होगी

22 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि होगी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले का मौसम शनिवार को भी काफी गर्म रहा. दिनभर पांच किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूलभरी शुष्क पछिया हवा चलती रही. अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 55 प्रतिशत रहा. दोपहर तक हवा में नमी काफी कम हो गयी. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 22 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि हो सकती है. आसमान साफ रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति तीन से पांच किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. गेहूं की फसल की कटाई शीघ्र समाप्त करें और काटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें. खाली खेत जुताई कर छोड़ सकते हैं, जिससे कीट इत्यादि गर्मी से मर जायेंगे. अभी मूंग या उरद की बुआई भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें