– अभी तक ट्रेन में नौ स्लीपर क्लास, दो कोच टू एसी व पांच थ्री एसी, चार जनरल, एक पावर कार व एक गार्ड डब्बा के साथ चलती है ललित किशोर मिश्र, भागलपुर
अजमेर शरीफ जाने वाली 13423 भगलपुर-अजमेर एक्सप्रेस छह मार्च से हमसफर कोच के साथ चलेगी. इस ट्रेन का सभी 22 कोच एसी थ्री होगा. इस आशय का निर्देश मालदा रेल डिवीजन के कोलकाता हेड क्वार्टर से जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन भागलपुर से सप्ताह में एक दिन गुरुवार को चलती है. दिन के 1:25 बजे रवाना होती है. यह ट्रेन हमेशा यात्रियों फुल होकर चलती है. जाहिर है बड़ी संख्या लोग अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जाते है.यात्रियों की संख्या के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर इस ट्रेन को महत्वपूर्ण माना जाता है.
– अभी तक ट्रेन नौ स्लीपर व पांच कोच थ्री एसी के साथ चलती है
अभी यह ट्रेन एलएचबी कोच के साथ चलती है. जिसमें नौ स्लीपर कोच, दो एसी टू कोच, पांच एसी थ्री कोच, चार सामान्य श्रेणी के कोच, एक पावर कार व एक गार्ड का कोच के चलती है. पहले यह ट्रेन सामान्य श्रेणी वाला रैक के साथ चलती थी. फिर कुछ साल बाद एलएचबी कोच लगा.अब हमसफर का कोच लगकर चलेगी. बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में हमसफर कोच भागलपुर पहुंच जायेगा.
– कोट
छह मार्च से भागलपुर से अजमेर जाने वाली भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस हमसफर कोच के साथ चलेगी. 22 कोच वाली इस ट्रेन का सभी कोच एसी थ्री होगा. यह ट्रेन गुरुवार से अजमेर के लिए रवाना होती है. मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा. –डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है