13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.6 मार्च से अजमेर एक्सप्रेस हमसफर कोच के साथ चलेगी, सभी 22 कोच होगा एसी थ्री

भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस अब हमसफर कोच के साथ चलेगी.

– अभी तक ट्रेन में नौ स्लीपर क्लास, दो कोच टू एसी व पांच थ्री एसी, चार जनरल, एक पावर कार व एक गार्ड डब्बा के साथ चलती है ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

अजमेर शरीफ जाने वाली 13423 भगलपुर-अजमेर एक्सप्रेस छह मार्च से हमसफर कोच के साथ चलेगी. इस ट्रेन का सभी 22 कोच एसी थ्री होगा. इस आशय का निर्देश मालदा रेल डिवीजन के कोलकाता हेड क्वार्टर से जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन भागलपुर से सप्ताह में एक दिन गुरुवार को चलती है. दिन के 1:25 बजे रवाना होती है. यह ट्रेन हमेशा यात्रियों फुल होकर चलती है. जाहिर है बड़ी संख्या लोग अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जाते है.यात्रियों की संख्या के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर इस ट्रेन को महत्वपूर्ण माना जाता है.

– अभी तक ट्रेन नौ स्लीपर व पांच कोच थ्री एसी के साथ चलती है

अभी यह ट्रेन एलएचबी कोच के साथ चलती है. जिसमें नौ स्लीपर कोच, दो एसी टू कोच, पांच एसी थ्री कोच, चार सामान्य श्रेणी के कोच, एक पावर कार व एक गार्ड का कोच के चलती है. पहले यह ट्रेन सामान्य श्रेणी वाला रैक के साथ चलती थी. फिर कुछ साल बाद एलएचबी कोच लगा.अब हमसफर का कोच लगकर चलेगी. बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में हमसफर कोच भागलपुर पहुंच जायेगा.

– पटना, नैनी, कटनी होते हुए जाती है अजमेर

यह ट्रेन भागलपुर से जमालपुर, बरियारपुर, किऊल, पटना, नैनी, कटनी होकर अजमेर जाती है. भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन में हमसफर कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

– कोट

छह मार्च से भागलपुर से अजमेर जाने वाली भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस हमसफर कोच के साथ चलेगी. 22 कोच वाली इस ट्रेन का सभी कोच एसी थ्री होगा. यह ट्रेन गुरुवार से अजमेर के लिए रवाना होती है.

मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel