भागलपुर : बीते वर्ष 2019 की विदाई व नये साल 2020 के स्वागत को लेकर पूरा शहर उत्साहित दिख रहा है. जिले के होटल, रेस्टोरेंट से लेकर क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की धूम दिख रही है. सबने अपने अपने तरीके से की है अलग तैयारी, ताकि नववर्ष का पहला और गुजर रहे वर्ष का अंतिम दिन यादगार हो.
Advertisement
नये साल के स्वागत को शहर तैयार, घड़ी का कांटा 12 पर जाते ही गूंजेगा HAPPY NEW YEAR
भागलपुर : बीते वर्ष 2019 की विदाई व नये साल 2020 के स्वागत को लेकर पूरा शहर उत्साहित दिख रहा है. जिले के होटल, रेस्टोरेंट से लेकर क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की धूम दिख रही है. सबने अपने अपने तरीके से की है अलग तैयारी, ताकि नववर्ष का पहला और गुजर रहे वर्ष […]
होटल व रेस्टोरेंट में परोसे जायेंगे स्पेशल डिश : होटल व रेस्टोरेंटों में ग्राहकों के लिए नववर्ष के स्वागत में स्पेशल डिश परोसी जायेगी. अलग-अलग होटलों व फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों को लुभाने का महानगरीय शैली अपनायी गयी है. कई जगह ग्राहकों को स्पेशल सूप मुफ्त में परोसा जायेगा.
कहीं साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गयी है. तो कहीं कैंडल नाइट डिनर की व्यवस्था की गयी है, जो 31 दिसंबर व एक जनवरी को शाम में रहेगी. कहीं पंजाबी कूक तो कहीं लखनवी बिरयानी के लिए कारीगर मंगाये गये हैं. फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा है.
बाजार भी तैयार : नववर्ष को लेकर बाजार में गिफ्ट व सजावटी सामान की दुकानों पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. युवाओं के लिए गिफ्ट बाजार में म्यूजिकल ग्रिटिंग्स कार्ड खास रहा. सजावटी सामान की दुकानों में भी भीड़ है. गिफ्ट दुकानदार विजय मंगल शर्मा कुमार ने बताया कि म्यूजिकल ग्रिटिंग्स कार्ड में हैप्पी न्यू ईयर और प्रेम से संबंधित गाने बजते हैं.
चारों तरफ नये साल को लेकर दिख रहा उत्साह, आज आकाश में रंग-बिरंगी फुलझड़ियों की दिखेगी छटा
जेएस गार्डन में उठायें प्राकृतिक छटा का आनंद
नववर्ष पर बागबाड़ी समीप स्थित जेएस गार्डन को विशेष तौर पर सजाया गया है. संचालक राजीवकांत मिश्रा ने बताया कि एक जनवरी को प्राकृतिक छटा का आनंद उठा सकते हैं. ग्रामीण परिवेश से बच्चों को रू ब रू करा सकते हैं. पतंगबाजी व हर तरह के व्यंजन का भी आनंद उठा सकते हैं.
नववर्ष पर आकाशवाणी में कवि सम्मेलन व प्रबुद्धजनों की मिलेगी प्रेरणा : 31 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम कवि सम्मेलन, शहर के प्रबुद्धजनों के प्रेरक कार्यक्रम, रंगारंग कार्यक्रम, गीत व चुटकुले से नये साल का स्वागत किया जायेगा. कार्यक्रम अधिशासी बीके रजक ने बताया कि रात्रि 9:30 से 12:10 बजे तक विशेष कार्यक्रम होगा. कवि सम्मेलन का संचालन श्वेता सुमन करेंगी. सम्मेलन में कवि अनिल कुमार झा, सर्वेश्वर दत्त, डॉ शंकर मोहन झा अपनी प्रस्तुति देंगे.
नववर्ष कल, सैलानियों को लुत्फ उठाने के लिए तैयार है तीर्थ स्थली व महाविहार
दो दिन पहले सोमवार को सभी जगहों पर लोग नववर्ष की तैयारी में जुटे हुए थे. चाहे भागलपुर प्रक्षेत्र और पूर्वी बिहार में विक्रमशिला महाविहार, मंदार हिल, कुप्पाघाट, जैन सिद्धक्षेत्र, संग्रहालय, भीम बांध, चिल्ड्रेन पार्क हो, जयप्रकाश उद्यान में सारी तैयारी जोरों पर है. सभी में एक ही उत्साह था कि नववर्ष को लेकर बुधवार को पूरी तरह से तैयार रहें और नववर्ष को धूमधाम से मनाने में कोई कमी नहीं रह जाये. इस प्रकार शाम होते-होते पूरा शहर नववर्ष मनाने को तैयार हो चुका था. बस उन्हें इंतजार है दूसरे दिन के सुबह होने का.
रोजाना चलाया जा रहा रोको-टोको अभियान, शराब तस्करी पर नकेल के लिए लगातार छापेमारी
भागलपुर : नववर्ष का मजा किरकिरा न हो जाये, इसके लिये भागलपुर पुलिस की ओर सुरक्षा और विधि व्यवस्था समेत यातायात व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. भागलपुर एसएसपी नववर्ष को लेकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद ही कर रहे हैं.
भागलपुर पुलिस जिला के सभी एसडीपीओ/डीएसपी और थानाध्यक्षों से चलाये जा रहे अभियान को लेकर पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. एक जनवरी को लेकर प्रमुख मंदिराें, पार्क-मैदान, होटलों-रेस्टोरेंट आदि में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. वहीं सैंडिस कंपाउंड में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर उक्त रास्ते पर यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर भागलपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले स्थलों जैसे कि विक्रमशिला यूनिवर्सिटी, सैंडिस कंपाउंड, बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, लाजपत पार्क, चिल्ड्रेन पार्क आदि जगहों के आस पास विशेष पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति के साथ गश्ती की व्यवस्था की गयी है.
सभी पुलिस पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए एक जनवरी की सुबह से ही सैंडिस के आस पास ट्रैफिक को वन वे किया गया है. कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक होकर घूरनपीर बाबा चौक और फिर कचहरी चौक होकर वन वे ट्रैफिक का पालन करेंगे.
तिलकामांझी चौक की तरफ से कचहरी चौक और घूरनपीर बाबा चौक की तरफ तिलकामांझी चौक की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी. केवल कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक और तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा चौक तक की तरफ जाने वाले वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा सैंडिस सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर व्यवस्थित पार्किंग के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है.
शराबियों और शराब तस्करों के विरुद्ध चल रहा विशेष अभियान
नववर्ष को लेकर जिला में शराबियों और शराब तस्करों के धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
कुप्पाघाट संत मेंहीं आश्रम में सत्संग व भंडारा : महर्षि मेंहीं आश्रम स्थित फूलबाड़ी में फूलों का गलीचा और प्राकृतिक सजावट की गयी है. मंत्री सूर्यनारायण मंडल ने बताया कि यहां की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नववर्ष पर विशेष सत्संग व भंडारा का आयोजन होगा.
दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में मिलेगी सुविधा : दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले जैन यात्रियों व अन्य सैलानियों की सुविधा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया कि यहां के लोगों के दर्शन व आराधना के लिए सुरक्षा व अन्य सुविधा मिलेगी.
लाजपत चिल्ड्रेन पार्क में व्यवस्था दुरुस्त : शहर के मध्य स्थित लाजपत चिल्ड्रेन पार्क में नववर्ष को लेकर यहां पर लाइटिंग को दुरुस्त कर लिया गया है. साथ ही फूलों के गलीचे की सजावट की गयी है. प्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया कि इस दिन के लिए मधुर संगीत बजा कर युवाओं का स्वागत किया जायेगा.
बूढ़ानाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व शृंगार : बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि यहां पर नववर्ष पर 31 दिसंबर को शाम में वेद पाठ शुरू होगा, जो एक जनवरी सुबह छह बजे तक चलेगा. इसके बाद दो घंटे तक बाबा का रुद्राभिषेक, शृंगार व महाआरती कार्यक्रम होगा.
शिवशक्ति मंदिर में प्रसाद का वितरण : आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि यह अंग्रेजी नववर्ष है. फिर भी लोगों की मान्यता का सम्मान करते हुए प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा. कुपेश्वर नाथ मंदिर, कोतवाली चौक में भी रुद्राभिषेक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement