भागलपुर : रेलवे स्टेशन पर बन रहे नये फुट आेवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाने का काम 17 और 19 नंवबर तक होगा. जिस कारण दो दिनों तक रेलवे ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक रहने से तीन ट्रेनें भागलपुर स्टेशन पर नहीं आयेगी. तीन ट्रेनें भागलपुर नहीं आयेगी. रेलवे ने बुधवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
17 नवंबर को सुबह आठ से डेढ़ बजे तक प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर गार्डर चढ़ाने का काम होगा, इसलिए दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक रहेगा. दूसरी शिफ्ट में डेढ़ से साढ़े छह बजे तक दो और चार नंबर प्लेटफार्म पर काम होगा. प्लेटफॉर्म पर ट्रेनें नहीं आयेगी. 19 नवंबर को प्लेटफार्म नंबर पांच, छह पर काम होगा, इसके लिए सुबह साढ़े आठ से डेढ़ बजे तक ब्लॉक रहेगा.
ट्रेन संख्या 53037/38 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर सबौर स्टेशन से ही अप-डाउन करेगी. ट्रेन संख्या 73429/30 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर नाथनगर से चलेगी. 05502 सहरसा-भागलपुर फास्ट पैसेंजर सहरसा से दो घंटे लेट खुलेगी. 053403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज-भागलपुर के बीच नियंत्रित होकर चलेगी.