भागलपुर : सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ पिछले दो दिनों से बैंक ऑफ बड़ौदा में कागजात ढूंढ़ रही है. सीबीआइ को किस कागजात की तलाश है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी.
लेकिन सूत्र बताते हैं कि जिस पुराने कागजात की तलाश हो रही है, वह अभी तक मिला नहीं है. सूत्रों ने बताया कि देर रात तक विभिन्न फाइलों में कागजात ढूंढ़ा गया. इसमें कई लोगों को लगाया गया है. ज्ञात हो कि सृजन घोटाला मामले में अभी कुछ केस का चार्जशीट जमा होना है, जिसके साक्ष्य सीबीआइ तलाश कर रही है.