भागलपुर : शहर के मुख्य बाजार में विगत दो दिनों से उमड़ी भीड़ को देखते हुए गुरुवार शाम से ही दुर्गा पूजा के लिए बनाये गये ट्रैफिक प्लान को लागू कर दिया गया. बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा कर उक्त सड़कों पर तीन व चार चक्का वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. बता दें कि दुर्गा पूजा ट्रैफिक प्लान को मेला के दिन या अष्टमी से लागू किया जाना था. पर दो दिनों से बाजार में जुटने वाली भीड़ और गुरुवार को इसकी वजह से यातयात परिचालन में आ रही परेशानियों को देखते हुए बाजार में नये ट्रैफिक प्लान को गुरुवार शाम से ही लागू कर दिया गया.
BREAKING NEWS
वाहनों पर लगी रोक, हुई बैरिकेडिंग
भागलपुर : शहर के मुख्य बाजार में विगत दो दिनों से उमड़ी भीड़ को देखते हुए गुरुवार शाम से ही दुर्गा पूजा के लिए बनाये गये ट्रैफिक प्लान को लागू कर दिया गया. बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा कर उक्त सड़कों पर तीन व चार चक्का वाहनों के परिचालन पर […]
एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान कोतवाली थानाध्यक्ष को बाजार इलाके में लगने वाले बैरिकेडिंग को लगाने और निर्देशों के अनुपालन की जिम्मेदारी दी. वहीं, बाजार को छोड़कर अन्य इलाकों में अष्टमी पूजा यानी रविवार से लागू की जायेगी. जिसमें पूरे शहर में तीन दिनाें तक वन वे ट्रैफिक के तहत वाहनों का परिचालन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement