20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम शब्दों में शिक्षकों तक पहुंचायें अपने दिल की बात

भागलपुर :गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः . हम सभी के जीवन में शिक्षक या गुरु का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. शिक्षक दिवस इसी का प्रतीक है. प्रभात खबर शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को स्लोगन लिख गुरु के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त […]

भागलपुर :गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः . हम सभी के जीवन में शिक्षक या गुरु का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. शिक्षक दिवस इसी का प्रतीक है. प्रभात खबर शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को स्लोगन लिख गुरु के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करने का मौका दे रहा है. वैसे तो शिक्षक के बारे में पूरी किताब लिखी जा सकती है, लेकिन किस तरह बस कुछ पंक्तियों में एक शिक्षक के प्रति अपनी भावना दिखा सकते हैं, इसका एक मौका प्रभात खबर दे रहा है.

विषय ‘ मेरे गुरु मेरे अभिमान ‘ पर कोई भी विद्यार्थी चार से पांच पंक्तियों में स्लोगन लिख कर प्रभात खबर को वाट्सअप या डाक के माध्यम से अपनी भावनाएं भेज सकता है. इसके लिए अंतिम तारीख तीन सितंबर रखी गयी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हम कम शब्दों में अपने गुरु के चेहरे पर मुस्कुराहट कैसे ला सकते हैं?
ऐसे भेज सकते हैं स्लोगन
आप स्लोगन वाट्सएप द्वारा मोबाइल नंबर 78084 35639 पर लिख कर भेज सकते हैं.
प्रभात खबर कार्यालय के पते पर पोस्ट भी कर सकते हैं. प्रभात खबर, स्वामी विवेकानंद पथ, सीएमएस हाइस्कूल के सामने, आदमपुर, भागलपुर, पिन-812001
सर्वश्रेष्ठ पांच स्लोगन को प्रभात खबर में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन प्रकाशित किया जायेगा और इनको पुरस्कृत भी किया जायेगा.
प्रभात खबर प्रतियोगिता के नियम
विषय : मेरे गुरु मेरे अभिमान
स्लोगन 4 या 5 पंक्ति से ज्यादा न हो.
स्लोगन हिंदी में ही लिखना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें