35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूलों में 27 कंप्यूटर शिक्षक पर नहीं होती कंप्यूटर की पढ़ाई

भागलपुर : जिले के हाइस्कूलों में 27 कंप्यूटर शिक्षक नियुक्त हैं. बावजूद इसके बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिल रही है. इन शिक्षकों को सरकार के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने नियोजित किया था. कंप्यूटर शिक्षकों के नियुक्त होने का खुलासा तब हुआ, जब वर्तमान में चल रही शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के […]

भागलपुर : जिले के हाइस्कूलों में 27 कंप्यूटर शिक्षक नियुक्त हैं. बावजूद इसके बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिल रही है. इन शिक्षकों को सरकार के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने नियोजित किया था. कंप्यूटर शिक्षकों के नियुक्त होने का खुलासा तब हुआ, जब वर्तमान में चल रही शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के दौरान सभी विषयों के शिक्षकों के रिक्त पद की सूची तैयार की जा रही थी.

इसमें यह खुलासा हुआ है कि प्लस टू स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक के 36 पद स्वीकृत हैं. इसके मुकाबले 27 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति है. फिर भी सारे कंप्यूटर वर्षों से शट डाउन हैं.
38 हाइस्कूलों में लगे हैं 418 कंप्यूटर : बच्चों को आइटी (इंफाॅरमेशन टेक्नोलॉजी) के क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए जिले के 38 हाइस्कूलों में तकरीबन दो करोड़ की लागत से 418 कंप्यूटर सेट इंस्टॉल किये गये थे. सारे कंप्यूटर पिछले दो साल से शट डाउन (बंद) हैं. शिक्षक इस कक्षा के प्रति रुचि नहीं लेते और विभागीय अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है.
माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ वीरेंद्र
कुमार से प्रभात खबर के सवाल
प्रश्न : जिले के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा पर क्या हो रहा है ?
डीपीओ : कहां कुछ हो पाया है. कई कंप्यूटर तो गायब है. लगता है कंप्यूटर भी खराब हो गया होगा.
प्रश्न : शिक्षक तो नियुक्त हैं. तो क्या पढ़ाई नहीं हो रही है ?
डीपीओ : पता नहीं क्या स्थिति है. हो सकता है कहीं-कहीं शिक्षक पढ़ा भी रहे हों.
प्रश्न : आखिर इसे शुरू करने पर आपकी कुछ तो योजना होगी ?
डीपीओ : स्मार्ट क्लास शुरू हो रही है. समीक्षा तो होगी ही. उसमें पता चल जायेगा कि क्या स्थिति है.
प्लस टू स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक के 36 पद हैं स्वीकृत
कंप्यूटर क्लास बंद होने के बाबत बात करने पर दूसरी बात करने लगते हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें