भागलपुर : मालदा डिवीजन में ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त और सबसे अधिक आय देनेवाला भागलपुर स्टेशन यात्रियों को सुविधा देने में सबसे पीछे है. यूं तो इस स्टेशन पर सालों भर यात्रियों को परेशानी होती है, लेकिन बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. स्टेशन पर प्रवेश से करते समय मुख्य गेट पर बारिश का पानी, स्टेशन परिसर में भी बारिश का पानी और प्लेटफॉर्म पर भी बारिश का पानी पीछा नहीं छोड़ता है.
रविवार को हुई तेज बारिश के दौरान स्टेशन के मुख्य द्वार पर इतना पानी जमा हो गया था कि पैदल चलने में यात्रियों को परेशानी हुई. इस परेशानी से बचते हुए जब यात्री परिसर पहुंचे तो वहां भी जलजमाव के कारण परेशानी हुई. यात्रियों को इस बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर हुई.
दोनों प्लेटफॉर्म पर बने माइक्रो शेड में बारिश से यात्रियों के लिए नाकाफी साबित हुए. शेड छोटा होने के कारण दो लोगों को भी वहां खड़ा रहने में दिक्कत हो रही थी. बहुत से यात्रियों ने तो फूट ब्रिज का सहारा लिया गया. इस दौरान ट्रेन आ गयी और यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भागे. कुछ यात्री ट्रेन पकड़ने के दौरान फिसलने से भी बचे. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर भी बारिश के कारण कई जगह शेड से पानी टपका जिससे यात्रियों को परेशानी हुआ. हर बारिश में प्लेटफॉर्म के शेड से पानी टपकता है.