Advertisement
एनएच 80 पर पुल निर्माण शुरू, किसानों का विरोध
सबौर : एनएच 80 पर खनकित्ता चौक से घोषपुर के बीच पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. पुल बनाने को लेकर ह्यूम पाइप को हटा कर जेंसीबी से आधे पथ पर फुटपाथ बनाया जा रहा है. पुलिया के जगह पर पुल का निर्माण कार्य होना है और ठेका कंपनी के द्वारा कार्य तीव्र […]
सबौर : एनएच 80 पर खनकित्ता चौक से घोषपुर के बीच पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. पुल बनाने को लेकर ह्यूम पाइप को हटा कर जेंसीबी से आधे पथ पर फुटपाथ बनाया जा रहा है. पुलिया के जगह पर पुल का निर्माण कार्य होना है और ठेका कंपनी के द्वारा कार्य तीव्र गति से प्रारंभ किया गया है
और स्थल के पास ही सारी व्यवस्था की गयी है. पुरानी पुलिया के जगह पर नया पुल बनाने को लेकर पथ के आधे भाग के ह्यूम पाइप को निकाला जा चुका है और आधे पथ पर आवागमन के लिए छोड़ा गया है. पुल निर्माण को लेकर किसानों का विरोध जारी है.
किसान राज कुमार सिंह ने बताया कि जहां पुल का निर्माण हो रहा उससे कृषि योग्य भूमि बर्बाद होगी. पूर्व में भी आवेदन दिया गया था कि पुल अन्यत्र बने, लेकिन चुपचाप तरीके से कार्य शुरू किया गया. किसानोु को कोई जानकारी नहीं दी गयी,तो शनिवार को काम रोका गया था. रविवार को एनएच के एसडीओ ने आकर कार्य पुन: चालू करवा दिये हैं. हम सभी आसपास के किसान वरीय पदाधिकारी से मिल कर अपनी समस्या रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement