Advertisement
भागलपुर : 2018 के बाद स्नातक करने वाली छात्राओं को मिलेगी राशि
छात्राओं को पढ़ाई के लिए मिलेगा प्रोत्साहन भागलपुर : स्नातक के सत्र 2013-16 में पास छात्राओं को उनके खाते में 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की योजना शुरू की गयी है. अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से अप्रैल 2018 के बाद ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को भी 25 हजार […]
छात्राओं को पढ़ाई के लिए मिलेगा प्रोत्साहन
भागलपुर : स्नातक के सत्र 2013-16 में पास छात्राओं को उनके खाते में 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की योजना शुरू की गयी है. अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से अप्रैल 2018 के बाद ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को भी 25 हजार रुपये की मिलेगी. राजभवन में पिछले दिनों कुलपतियों की बैठक हुई थी.
राजभवन के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने विभिन्न विवि के कुलपतियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में जानकारी दी. प्रधान सचिव ने चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने पूर्व में यह योजना शुरू की थी. इसे लेकर विश्वविद्यालयों को सारी जानकारी दी गयी थी. अब राजभवन ने विवि को फिर से इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को लाभ दिलाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस योजना के तहत अप्रैल 2018 के बाद स्नातक करने वाली प्रत्येक छात्रा को 25 हजार रुपये मिलेंगे. यह राशि तय अवधि के बाद स्नातक पास करने वाली सभी छात्राओं को दी जायेगी.
इसका लाभ हर छात्रा को मिलेगा. यह योजना सत्र 2013-16 की छात्राओं के लिए शुरू की गयी योजना से भी पुरानी है, लेकिन विवि स्तर से इसकी जानकारी अबतक उपलब्ध नहीं करायी गयी. राजभवन की ओर से राज्य भर के विवि को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने को कहने के बाद यह योजना फिर से सामने आयी है. इस याेजना से मिलने वाली राशि से छात्राएं आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement