Advertisement
सृजन के पैसों से खरीदे जमीन व फ्लैट्स, शातिरों की कुंडली खंगालेगी सीबीआई
भागलपुर : सृजन घोटाले के पैसे से खरीदे गये जमीन व फ्लैट की भी जांच पड़ताल होगी. यह जांच महालेखाकार की ओर से गठित टीम करनेवाली है. सृजन घोटाले से प्रभावित सरकारी विभागों के ऑडिट के बाद आरोपितों की जमीन व फ्लैट के मामले खंगाले जायेंगे. मुख्यालय स्तर से आनेवाली टीम जमीन व फ्लैट की […]
भागलपुर : सृजन घोटाले के पैसे से खरीदे गये जमीन व फ्लैट की भी जांच पड़ताल होगी. यह जांच महालेखाकार की ओर से गठित टीम करनेवाली है. सृजन घोटाले से प्रभावित सरकारी विभागों के ऑडिट के बाद आरोपितों की जमीन व फ्लैट के मामले खंगाले जायेंगे. मुख्यालय स्तर से आनेवाली टीम जमीन व फ्लैट की जानकारी निकालने के लिए निबंधन विभाग का दौरा करेगी.
निबंधन विभाग से जमीन-फ्लैट की तमाम जानकारी एकत्र की जायेगी. महालेखाकार की जांच पड़ताल के बाद तैयार रिपोर्ट पर जांच एजेंसियों की नजर होगी. महालेखाकार स्तर से मामले में सीबीआइ से भी आरोपितों की सूची मंगायी जा रही है. इन आरोपितों व उनके परिजनों के नाम पर कितनी संपत्ति की खरीद-बिक्री की गयी, इसका पूरा ब्योरा एकत्र किया जायेगा. अगर बड़े पैमाने पर खरीद-बिक्री होगी, तो इस बारे में इनकम टैक्स व इडी को भी जानकारी दी जा सकती है.
जिला नजारत ने ऑडिट दौरे को लेकर भेजी जानकारी. जिला नजारत ने वर्ष 2007-17 के बीच ऑडिट दौरे की जानकारी भेज दी है. पिछले दिनों वित्त विभाग ने ऑडिटर के बारे में जानकारी मांगी थी. यह जवाब ई मेल से वित्त विभाग को जाना था.
सबसे अधिक प्राॅपर्टी में लगा था सृजन घोटाले का पैसा
सृजन घोटाले में सबसे अधिक पैसा प्रॉपर्टी में लगाया गया. बेतहाशा जमीन व फ्लैट खरीदे गये और विभिन्न जगहों पर अपार्टमेंट खड़े हुए. कुछ आरोपितों ने नये अपार्टमेंट में फ्लैट भी बुक करवाये. घोटाले की शुरुआत में एसआइटी के सामने भी जमीन व फ्लैटों के खरीदे जाने के खुलासे हुए थे. एसआइटी के अलावा सीबीआइ की भी जांच में जमीन के कई कागजात, फ्लैट के सेल डीड व एग्रीमेंट पेपर आदि जब्त हुए हैं. इन कागजात को भी ऑडिट टीम अपनी जांच में साथ लेकर आ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement