भागलपुर : रेलवे स्टेशन के बाहर जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) और यात्री टिकट सुविधा केंद्र से अब साधारण व मासिक टिकट लेना यात्रियों को महंगा पड़ेगा. स्टेशन के टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए उक्त केंद्र से लिये गये साधारण टिकट पर कमीशन के तौर पर एक रुपये के […]
भागलपुर : रेलवे स्टेशन के बाहर जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) और यात्री टिकट सुविधा केंद्र से अब साधारण व मासिक टिकट लेना यात्रियों को महंगा पड़ेगा. स्टेशन के टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए उक्त केंद्र से लिये गये साधारण टिकट पर कमीशन के तौर पर एक रुपये के बदले दो रुपये लगेंगे. मासिक टिकट पर भी अतिरिक्त चार्ज का बोझ यात्रियों को सहना पड़ेगा. यात्रियों को मासिक टिकट पर पांच रुपये लगेंगे. रेलवे बोर्ड की वाणिज्यिक (वित्त) निदेशक पल्लवी जोशी ने भागलपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशन को जेटीबीएस काउंटर से टिकट बिक्री का संशोधित पत्र जारी कर दिया है.
पत्र के मुताबिक जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) और यात्री टिकट सुविधा केंद्रों पर टिकट के लिए सर्विस चार्ज को दोगुना कर दिया है. इन काउंटरों पर जनरल टिकट पर लगने वाला सर्विस चार्ज को एक रुपये से दो रुपये कर दिया है. मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) लेने पर भी अब अतिरिक्त चार्ज के रूप में हर महीने पांच रुपये देने होंगे. यह नयी व्यवस्था एक सितंबर से लागू हो जायेगी. रेलवे के नये संशोधन को लेकर यात्रियों में नाराजगी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मोकामा स्टेशन का टिकट ले रहे रूप कुमार ने बताया कि यह तो चुपके से किराया बढ़ाने जैसा है.
जेटीबीएस काउंटर खोलने के पीछे यह थी सोच
स्टेशन टिकट काउंटर पर भीड़ को कम करने व यात्रियों की सुविधा के लिए हुई थी शुरुआत.
बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराने उद्देश्य से जेटीबीएस और वाइटीएसके प्रणाली की शुरुआत.
जेटीबीएस काउंटर से मासिक टिकट लेने या नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी.
सीटीएस मैदान में हजारों लोगों ने अदा की नमाज, अमन-चैन की दुआ मांगी
नाथनगर. बकरीद पर सिपाही प्रशिक्षण केंद्र स्थित मैदान में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे नमाज अदा करने हजारों मुसलमान भाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी. उन्हें ईदगाह कमेटी द्वारा चयनित मौलाना अंसार साहब ने नमाज अदा करायी. नमाज अदा के पूर्व तकरीर करा रहे ओबेस साहब, मुफ़्ती इलियास साहब ने मुसलमान भाइयों को नेक रास्ते पर चलने की नसीहत दी. मौके पर सांसद बुलो मंडल, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनीफउद्दीन, सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, पार्षद अय्याज, पार्षद नेजाहत अंसारी आदि ने लोगों को मुबारकवाद दी.
सांसद पहुंचे बरहपुरा
भागलपुर. सांसद बुलो मंडल ने नमाज पढ़कर निकले लोगों से गला मिले व मुबारकवाद दी. उन्होंने कहा कि बकरीद अमन व शांति का पैगाम देता है. सभी लोग मिलकर खुशी के साथ त्योहार मनाये. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने बुनियादी समस्या को लेकर अपनी बात रखी.
की गयी अपील
भागलपुर. बहरपुरा मैदान में बकरीद की नमाज से पूर्व बहरपुरा मुस्लिम एसोसिएशन के सचिव मो शमीम मलिक ने लोगों से माइक से अपील की है कि कुर्बानी करते समय अपने जानवर की तस्वीर को मोबाइल में कैद न करें. अगर कर लेते हैं, तो उसे वायरल न करें. कुर्बानी करते समय जानवर के शरीर का कोई हिस्सा झाड़ी में न फेंके.