35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीआरएम ने किया टिकानी गुड्स शेड का निरीक्षण

निर्धारित समय में गुड्स शेड का होगा निर्माण जगदीशपुर : मालदा डिवीजन के एडीआरएम एसके भगत ने शनिवार को टिकानी के निर्माणाधीन गुड्स शेड का निरीक्षण किया. उन्होंने रिले रूम व रेलवे ट्रैक की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि तय समय पर गुड्स शेड तैयार हो जायेगा. हलांकि गुड्स शेड के लिये […]

निर्धारित समय में गुड्स शेड का होगा निर्माण

जगदीशपुर : मालदा डिवीजन के एडीआरएम एसके भगत ने शनिवार को टिकानी के निर्माणाधीन गुड्स शेड का निरीक्षण किया. उन्होंने रिले रूम व रेलवे ट्रैक की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि तय समय पर गुड्स शेड तैयार हो जायेगा. हलांकि गुड्स शेड के लिये बिछायी गयी नयी लाइनों को मजबूत करने का काम बाकी है. बिछायी गयी 4 व 5 नंबर की नयी लाइनों से अभी एक बार भी ट्रेन चला कर ट्रायल नहीं लिया गया है. एडीआरएम ने बताया कि अभी प्वाइंट का जुटना बाकी है. इसी माह की 25 तारीख को नाॅनइंटरलाॅकिंग और 26 को इंटरलाॅकिंग का काम कराया जायेगा. इंटरलाॅक के बाद ट्रायल के तौर पर गुड्स शेड के लिए बनायी गयी नयी लाइन से गाड़ी चला कर ट्रायल लिया जायेगा. इस प्रक्रिया के साथ ही एक तरह से इसे गुड्स शेड का शुभारंभ माना जायेगा.
इसका विधिवत उद्घाटन अगस्त में ही होने की उम्मीद है. अभी ट्रैक को मजबूत बनाने के लिये पत्थर डालने का भी काम शेष है. जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त तक गुड्स शेड का काम पूरा हो जायेगा. करीब एक घंटा तक निरीक्षण के बाद एडीआरएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.
स्थानीय मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन >> निरीक्षण के दौरान स्थानीय मजदूरों ने भी गुड्स शेड में काम करने की इच्छा जताते हुए अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एडीआरएम को सौंपा. एडीआरएम ने इसपर विचार करने का आश्वासन दिया. साथ में एएसटीइ जेके चौधरी, स्टेशन प्रबंधक शैलेश कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें