भागलपुर : बिहार केभागलपुर में हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउद वाट इलाके में शुक्रवार रात समुखिया डिग्री कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा शारदा कुमारी (22) का शव संदिग्ध परिस्थित में डुपट्टे के फंदे से लटकता मिला. घटना की सूचना पर देर रात पहुंची हबीबपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को नौलखा कोठी स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मामले में मृतका के पिता बांका जिला के करहरिया निवासी शंकर पासवान जोकि बांका थाना अंतर्गत चौकीदार हैं उनके बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया. परिजनों के मुताबिक कुछ माह पहले ही अलीगंज स्थित शैलबाग कॉलोनी में रहने वाले एक दारोगा के बेटे से शादी लगने के बाद से शारदा नाखुश थी.
घटना शुक्रवार रात की है जब बांका स्थित करहरिया निवासी शारदा अपनी छुट्टियों में दाउद वाट में रहने वाली अपने मौसेरी बहन बेबी देवी के घर आयी हुई थी. पिता शंकर पासवान ने बताया कि शुक्रवार को वह बांका थाना में अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी उनके बेटे का फोन आया कि शारदा ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. जिसके बाद वह दाउद वाट स्थित फंदे से लटकते शव को उतारकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में केस दर्ज शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पिता ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही शारदा की शादी शैलबाग कॉलोनी के रहने वाले एक दारोगा के बेटे से तय हुई था. पांच दिन पूर्व ही दोनों की शादी से पूर्व तिलक समारोह का आयोजन हुआ था जिसमें आगामी जून माह में शादी होने की बात कही गयी थी. इसी बात को लेकर शारदा पिछले कुछ दिनों से नाराज थी. हालांकि, उसने परिजनों से अपने नाराजगी का कारण नहीं बताया था. पिता ने हत्या किये जाने की बात से साफ इन्कार कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचने के बाद मृतका के मंगेतर ने भी घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया.
शंकर पासवान ने बताया कि उन्हें एक बेटा और पांच बेटियां हैं. जिसमें से शारदा दूसरे बड़ी बेटी है. उनकी पत्नी पोलियो से ग्रसित है. बड़ी बेटी की शादी के बाद शारदा ही घर की देखरेख करती थी.
जिस कमरे में फंदे से लटका मिला था शव, वहां नहीं था दरवाजा
दाउद वाट स्थित सैलेश पासवान के घर के दूसरे तल के जिस कमरे में शारदा का शव फंदे से लटकता मिला उस कमरे में कोई दरवाजा नहीं था. इसी बात को लेकर पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. मामले की जांच करने वाले पदाधिकारी के मुताबिक पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पर मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा. मामले में आत्महत्या के लिए उकसाये जाने के बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रही है.

