भागलपुर : पिछले चार साल से विक्रमशिला एक्सप्रेस में राजधानी एक्सप्रेस की तरह एलएचबी कोच लगाने की बात हो रही थी. एक साल पहले रेलवे ने डेमो के तौर पर पांच एलएचबी कोच भागलपुर लाया था. अब पूरा 23 कोच वाला रैक गुरुवार को कानपुर के रास्ते भागलपुर स्टेशन पहुंच जायेगा. यह विक्रमशिला एक्सप्रेस में लग कर जायेगा.
इस पर निर्णय डिवीजन और रेलवे के अधिकारी करेंगे. स्टेशन मास्टर ओंकार प्रसाद और मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि गुरुवार काे 23 कोच वाला एलएचबी कोच भागलपुर स्टेशन आ जायेगा. यही बोगी विक्रमशिला एक्सप्रेस में लग कर जायेगा.