नरकटियागंज. जिले के किसानों समेत सूबे के किसानों के खाते में गन्ना मूल्य बढ़ोतरी की राशि भेजे जाने की कवायद में गन्ना उद्योग विभाग लग गया है. पहले फेज में जहां 10 हजार किसानों के खाते में राशि भेजी गयी है. वहीं होली से पहले 20 हजार किसानों के खाते में दस रुपये अतिरिक्त गन्ना मूल्य भेजे जाने की तैयारी में महकमा जुट गया है. जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारी जहां चीनी मिलों के प्रबंधकों के साथ मिलकर किसानों का एडवाइस बैक में भेजने की कार्यवाही में जुटे हैं. वहीं गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी पांच मार्च को जिले के मिल प्रबंधकों और विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चीनी मिलो के द्वारा मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना की प्रगति से संबंधित समीक्षा करेंगे. इसको लेकर चीनी मिलों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में कृषि संयंत्रों को अनुदानित दर पर किसानों को लाभ दिलाने के लिए जहां रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू कर दिया गया है, वहीं अधिक से अधिक गन्ने की आपूर्ति कर भुगतान पाने वाले किसानों के खाते में एडवाइस बना कर बैंक भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिला गन्ने की खेती का हब है. गन्ने की खेती का दायरा बढ़े और किसान समृद्ध हो विभाग के सचिव महोदय के दिशा निर्देश पर किसानों को अनुदानित दर पर कृषि संयंत्र और दस रुपये गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को लेकर मिल प्रबंधकों के साथ मिल कर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक 20141 किसानों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिनमें से 10 हजार किसानों के खाते में 1 करोड़ की राशि भेजी गयी है. दूसरे फेज में राशि भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि गन्ना उद्योग विभाग के सचिव की समीक्षा बैठक को लेकर जले के नी मिलों के प्रबंधकों में हड़कंप की स्थिति है. जिन किसानों को मिलों की ओर से भुगतान कर दिया गया है उनका एडवाइस भेजे जाने की आपाधापी सी मची है.
नरकटियागंज में 27 किसानों ने कराया कृषि संयंत्र का निबंधन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है