9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज के पोखरिया में विवाहिता की हत्या, घर वाले फरार

शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड तीन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड तीन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. विवाहिता की मौत के बाद परिजन घर छाड़ फरार हो गए. मृतका की पहचान पोखरिया वार्ड संख्या 3 निवासी मंसफ अंसारी की पत्नी अफसाना खातून (20) वर्ष के रूप में की गयी है. उसकी शादी जून 2024 में पोखरिया गांव निवासी मंसफ अंसारी से हुई थी. परिजनों में शामिल रूपवलिया गांव निवासी ऐनुल्लाह और मो. मजीबुल्लाह का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में वाशिंग मशीन और एक लाख रुपये की मांग को लेकर अफसाना को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसी को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. इसी क्रम में सोमवार की रात पति मंसफ अंसारी ने अफसाना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति समेत ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची. अपर थानाप्रभारी मिथिलेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के गले पर मिले निशान समेत सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी हो सकेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक विवाहिता के मायके वालों की ओर से आवेदन नहीं मिला है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel