9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेतिहर मजदूर यूनियन का नौतन अंचल पर प्रदर्शन

खेत मजदूरों के लिए बनाए गए मनरेगा कानून को मोदी सरकार समाप्त कर देना चाहती है.

नौतन/जगदीशपुर. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन तथा किसान सभा के तरफ से नौतन प्रखंड पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि देश गंभीर संकट से गुजर रहा है. खेत मजदूरों के लिए बनाए गए मनरेगा कानून को मोदी सरकार समाप्त कर देना चाहती है. यही कारण है कि मनरेगा जो महात्मा गांधी के नाम पर था. उसमें बदलाव कर जी राम जी किया जा रहा है. यानी की महात्मा गांधी और रामजी के बीच तनाव बनाने की मुहिम भी जारी है. वर्षों से गरीब, दलित वर्ग के लोग झोपड़ी बना कर गुजर बसर कर रहे हैं. उनके घरों पर बुलडोजर लगा कर उजाड़ने का काम बिहार सरकार कर रही है. हम मांग करते हैं कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबों का घर नहीं उजड़ा जाय. भूमिहीनों को 5 डिस्मिल आवासीय जमीन नहीं दिया गया. वर्षा से बड़े पैमाने पर धान और गन्ना का हुए नुकसान के लिए फसल हर्जाना नहीं दिया जा रहा है. बिहार में गन्ना का दाम 550 रुपए प्रति क्विंटल किया जाय।बीज विधेयक 2025 तथा बिजली विधेयक 2025 वापस लिया जाए. स्मार्ट मीटर को समाप्त किया जाए. प्रदर्शन और धरना को राज्य के किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा, नौजवान नेता म. हनीफ, सीटू के राज्य सचिव शंकर कुमार राव, अवध बिहारी प्रसाद, रामा चौधरी, प्रेम प्रसाद, शांति देवी, भरत राम, अब्बास मियां आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel