17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : 33 दिनों में 27 लाख 55 हजार क्विंटल गन्ना की पेराई, 2,78,745 क्विंटल चीनी तैयार

तिरुपति शुगर मिल बगहा- ने 33 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ गन्ने की पेराई की है. बीते 26 नवंबर 2025 से चीनी मिल में गन्ने की पेराई सत्र शुरू हुआ था.

तिरुपति शुगर मिल बगहा- ने 33 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ गन्ने की पेराई बगहा. तिरुपति शुगर मिल बगहा- ने 33 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ गन्ने की पेराई की है. बीते 26 नवंबर 2025 से चीनी मिल में गन्ने की पेराई सत्र शुरू हुआ था. गन्ना महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि 33 दिनों में 27 लाख 55 हजार क्विंटल गन्ना की पेराई हो चुकी है. 2,78,745 क्विंटल चीनी का तैयार हुई है. चीनी मिल की गन्ने का प्रतिदिन पराई औसतन 86. 94 हजार क्विंटल किया है. 27 दिसंबर को चीनी मिल का पेराई का रफ्तार 99,700 हजार क्विंटल गन्ना की पेराई की है. गन्ना महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि 74 करोड़ 30 लाख 48 हजार गन्ना मूल्य का भुगतान अब तक चीनी मिल के द्वारा किसानों के खाते में कर दिया गया है. भुगतान मिलने से किसान हर्षित है. बाजार में उक्त राशि क्या है. गन्ना मूल्य का भुगतान 20 दिसंबर तक कर दिया गया है .आगे की प्रक्रिया जारी है. गन्ने की रिकवरी 10.63 प्रतिशत मिल रहा है. किसने की गन्ना लदी ट्राली भी 24 घंटे के भीतर खाली हो जा रहा है. अभी तक कोई सड़क जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. गन्ना लगी फसल की आपूर्ति होने के बाद किसान गेहूं की बुआई कर रहे हैं. चीनी मिल में भी अब तक कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं हुई. धुआंधार तेज रफ्तार में गन्ने की पेराई चीनी मिल के द्वारा किया जा रहा है. वर्ष 2008 को तत्कालीन चीनी मिल मालिक पोद्दार से दीपक यादव ने यह मिल खरीदा था. और करीब 18 वर्ष बीत जाने के बाद गन्ना मूल्य भुगतान से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न चीनी मिल के एमडी दीपक यादव ने होने नहीं दिया. तत्कालीन चीनी मिल मालिक के समय 8से 10 हजार प्रतिदिन गन्ना पेराई की क्षमता थी. किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं मिला था .आज चीनी मिल की क्षमता 99 हजार 700 तक पहुंच गया है. मिल में नई टेक्नोलॉजी विकसित एमडी के द्वारा किया जा रहा है. और बगहा सूबे में अपना अलग पहचान बना लिया है. किसान विवेक यदुवंशी, दिनेश्वर तिवारी, सुजीत राय, चंद्रशेखर कुशवाहा, राज किशोर यादव ,संतोष कुशवाहा, गोलू पांडेय, उमेश यादव,कैलाश गुप्ता आदि ने बताया कि चीनी मिल के एचडी दीपक यादव के द्वारा लगातार चीनी मिल को विकसित कर रहे हैं. उच्च किस्त के गन्ना बीज,खाद चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराया जाता है उच्च किस्त के गन्ना बीज,खाद , कीटनाशक,फ्रेशमड, भी किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं। मिल परिक्षेत्र के किसान खुशहाल हैं। बोले केन जीएमबीएन त्रिपाठी केन जीएम,बगहा चीनी मिल. 33 दिनों में चीनी मिल 27 लाख 55 हजार गन्ना पेराई किया है. और 74 करोड़ 30 लाख 48 हजार गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में किया गया है. भुगतान लगातार किया जा रहा है. चीनी मिल के एमडी जो किसानों को आश्वासन भुगतान से संबंधित देते हैं उसे निभाते भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel