14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित मंटू सिंह उर्फ विनीत कुमार ने बगहा कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

धनहा थाना क्षेत्र एवं भितहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने बगहा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.

बगहा. धनहा थाना क्षेत्र एवं भितहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने बगहा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. उसने यह आत्मसमर्पण पुलिसिया दबिश से घबराकर किया है. व्यवहार न्यायालय बगहा का जीआर संख्या 1208/24 के आरोपित व्यवहार न्यायालय बगहा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के कोर्ट में विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित मंटू सिंह उर्फ विनीत कुमार ने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे जेल भेज दिया गया है.

18 दिसंबर को मंटू सिंह के घर की हुई थी कुर्की जब्ती

गौरतलब हो कि जदयू भितहा प्रखंड अध्यक्ष व चर्चित विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित व मुखिया पति मंटू सिंह उर्फ विनीत कुमार के घर का कुर्की जब्ती बगहा व्यवहार न्यायालय के आदेश पर 18 दिसंबर 2024 को किया गया था. इस दौरान एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. वहीं एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में विभव राय हत्याकांड के मुख्य आरोपित मंटू सिंह उर्फ विनीत कुमार के घरों का कुर्की जब्ती न्यायालय के आदेश पर किया गया था. कुर्की जब्ती के दौरान धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती, भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार तथा पिपरासी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद थे.

सात अगस्त को तमकुहवा एक सैलून में की गयी थी गोली मारकर हत्या

पुलिस लगातार मंटू सिंह को पकड़ने के लिए सक्रिय थी व दबाव बनाए हुए थी. पुलिस दबिश के चलते आखिरकार मुख्य आरोपित ने घर के कुर्की जब्ती के बाद आत्मसमर्पण कर ही दिया. अगर समय से पहले आत्मसमर्पण हो गया होता तो शायद उसकी घरों की कुर्की जब्ती नहीं हुई होती. यह आम चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब हो कि जदयू नेता विभव राय की हत्या बीते सात अगस्त 2024 को तमकुहवा के एक सैलून में दाढ़ी बनवाते समय गोली मारकर कर दी गयी थी. जिस मामले के खुलासे में मंटू सिंह का नाम आया और उसी समय से मंटू सिंह फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel