19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगापट्टी व नौतन में अवैध चार आरा मशीन व चिरान का पटरा जब्त, आरोपित फरार

जिले के योगापट्टी व नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में वन विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया.

बेतिया. जिले के योगापट्टी व नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में वन विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से चल रहे चार आरा मशीनों सहित भारी मात्रा में चिरान का पटरा व लकड़ी बरामद किया गया है. हालांकि छापामारी दल को देखते ही आरा मशीन पर काम कर रहे मजदूर एवं लकड़ी के आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब हो गये. छापामारी दल का नेतृत्व बेतिया वन क्षेत्र के रेंजर सत्यम कुमार कर रहे थे. जबकि छापेमारी के लिए स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को भी बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों को मिली सूचना और उनके निर्देश पर की गयी. सूचना थी कि शिवराजपुर गांव में गोपालजी सिंह व अजय सिंह के जमीन पर लकड़ी कारोबारी आरा मशीन स्थापित कर अवैध रूप से पटरा चिरान का काम कर रहे हैं. नौतन के तेलिया खाप टोला में भी एक अवैध चिरान जब्त किया गया है. सूचना के बाद विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने जेसीबी के सहारे आरा मशीन को उखाड़कर जब्त कर लिया. वहीं उक्त स्थल से भारी मात्रा में चिरान का पटरा व लकड़ी जब्त कर रेंज ऑफिस लाया गया. पदाधिकारी ने बताया कि सभी अवैध चिरान व लकड़ी के आरोपियों के नाम का पता लगाया जा रहा है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह जिले के योगापट्टी प्रखंड में लक्ष्मीपुर व भवानीपुर दो अवैध चिरान मशीन को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि सभी अवैध चिरान मशीनों को जब्त कर उनके संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इधर जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार नौतन प्रखंड के शिवराजपुर में एक अवैध चिरान को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel