11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया में शिक्षिका को गोली मारने के विरोध में शिक्षक शिक्षिकाओं ने निकाला कैंडल मार्च

अररिया जिले में एक बीपीएससी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित जिला के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अन्य प्रबुद्धजनों के साथ गुरुवार की शाम समाहरणालय से कैंडल मार्च निकाला.

बेतिया. अररिया जिले में एक बीपीएससी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित जिला के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अन्य प्रबुद्धजनों के साथ गुरुवार की शाम समाहरणालय से कैंडल मार्च निकाला. मार्च को संबोधित करते गए टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि अपने आवास से विद्यालय जा रही शिक्षिका को रास्ते में गोली मारकर हत्या की गई है. जिसकी हम सभी शिक्षक घोर निंदा करते है और मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री से मांग करते है कि शिक्षिका की हत्या करने वाला चाहे जो भी हो उसे फांसी की सजा दी जाए. वहीं संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुनील तिवारी और मंकेश्वर राम ने कहा कि मृत शिक्षिका के हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए और मृत शिक्षिका के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.वहीं प्रो बी०एन द्विवेदी ने कहा कि पूरा बुद्धिजीवी समाज इस घटना की घोर भर्त्सना करता है और मांग करता है कि शिक्षिका की हत्या करने वाले को फांसी की सजा दी जाए. मार्च में रामप्रवेश गुप्ता, आले अहमद रजा, तारिक हुसैन, नवीन कुमार मनीष , मंकेश्वर राम, जितेंद्र राम, नूरुद्दीन म. सलीम, अंकित कुमार, संजीत कुमार, आदित्य कुमार, राजेश पांडेय, रत्नेश कुमार, ददन पासवान, मुनींद्र कुमार झा, तारिक हुसैन, शिबू कुमार पासवान, राहुल कुमार झा, अधिवक्ता प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel