11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम चंपारण समेत दस जिलों में स्थापित होगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास

बिहार के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित तौर पर चिन्हित पश्चिम चंपारण सहित दस जिलों के संबंधित क्षेत्र के छह से 14 वर्ष के बच्चों के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास स्थापित किया जाएगा.

बेतिया. बिहार के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित तौर पर चिन्हित पश्चिम चंपारण सहित दस जिलों के संबंधित क्षेत्र के छह से 14 वर्ष के बच्चों के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास स्थापित किया जाएगा.नई शिक्षा नीति 2020 के विहित प्रावधानों के तहत जबकि राज्य के पटना, नवादा, औरंगाबाद, बांका, मुजफ्फरपुर और गया जी जिलों में उपरोक्त आधार पर यह कार्यक्रम पहले से ही संचालित हैं. वर्ष 2026-27 में नया नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास स्थापित करने के लिए पश्चिम और पूर्वी चंपारण के अलावा लखीसराय, मुंगेर, नवादा, जहानाबाद, रोहतास, गया जी, कैमूर,नालंदा जिला को भी किया गया है. चयनित जिलों के बामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाके के आवासीय क्षेत्र में न्यूनतम 5,395 वर्गफीट उपयुक्त भूखंड चिन्हित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी तथा समग्र शिक्षा की डीपीओ से 15 दिसंबर तक में बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक मयंक वरबड़े ने सरकार और शिक्षा विभाग उपरोक्त निर्णय आलोक में अनुपालन रिपोर्ट मांगी है.जिसमें उल्लेख है कि स्थिति बस विद्यालय से बाहर चल रहे या कठिन और प्रतिकूल स्थिति में जैसे तैसे पढ़ाई कर रहे संबंधित क्षेत्र में 6 से 14 आयुवर्ग के विद्यार्थियों की गुणवत्ता पूर्ण पठन पाठन के लिए उक्त क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चयनित स्कूल परिसर में उपलब्ध भूमि का न्यूनतम 65 फीट/83 फीट अर्थात 5,395 वर्ग फीट भूखंड के लिए खेसरा,खाता और रकबा का विवरण हर हाल में आगामी 15 दिसंबर तक में उपलब्ध कराने का आदेश परियोजना निदेशक ने दिया है. इधर प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान की डीपीओ गार्गी कुमारी ने इस आदेश को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से संलग्न विहित प्रारूप में विस्तृत प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराए जाने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel