बेगूसराय. समाजसेवा,संस्कार और जनजागरूकता के क्षेत्र में कार्यरत जयमंगला वाहिनी परिवार ने अपने सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम के सभागार में महिला स्वच्छता सेनानियों को अंगवस्त्र दे के सम्मानित किया. सम्मान प्राप्त करने के बाद भावुक होते हुए महिला सफाईकर्मियों ने कहा कि जयमंगला वाहिनी परिवार की ये पहल उनके कार्य को नयी पहचान और सम्मान प्रदान करती है. कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम की महापौर पिंकी देवी व पूर्व महापौर संजय सिंह ने कहा कि सफाईकर्मी समाज की असली नायक हैं. स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब उनके योगदान को उचित सम्मान मिलेगा. जयमंगला वाहिनी परिवार का यह प्रयास समाज में बराबरी और सम्मान की भावना को मजबूत करता है. मौके पर मौजूद उपमहापौर अनिता देवी ने कहा कि जयमंगला वाहिनी परिवार के सातवें स्थापना दिवस पर महिला सफाईकर्मियों का सम्मान यह संदेश देता है कि समाज की सच्ची सेवा करने वाले, चाहे वे किसी भी क्षेत्र से हों, सम्मान और आदर के पात्र हैं. जयमंगला वाहिनी परिवार के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि पिछले सात वर्षों में जयमंगला वाहिनी परिवार ने अनेक सामाजिक कार्य किए हैं. जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करना,प्राकृतिक आपदा के समय राहत सामग्री वितरण,स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर, शिक्षा में सहयोग व धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का एक प्रयास किया गया. जिलाध्यक्ष महेश वत्स और उपाध्यक्ष चंदा चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में प्रेरणा का कार्य करते हैं. जब समाज के नायक, विशेषकर महिलाएँ, सम्मानित होती हैं तो नई पीढ़ी उनके कार्यों से सीख लेकर आगे बढ़ती है. स्वच्छता अभियान में महिलाओं की अग्रणी भूमिका ने यह साबित कर दिया है कि यदि नारी संकल्प कर ले तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं है. मंदिर प्रमुख शिवम कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में सामाजिक जागरूकता का संदेश को पहुंचाना है. सचिव अवनीश कुमार और नगर मंत्री सोनू ने कहा कि सातवें स्थापना दिवस पर महिला स्वच्छता सेनानियों का सम्मान समाज के लिए यह संदेश लेकर आया कि स्वच्छता, सेवा और समर्पण ही असली पूजा है. जयमंगला वाहिनी परिवार का यह प्रयास न केवल समाज को नई दिशा दे रहा है बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा प्रदान कर रहा है. मौके पर जयमंगला वाहिनी परिवार के शिवम कुमार, सोनू कुमार, अंचल गौतम, सुमित कुमार, अवनीश कुमार, चंदा चौहान, अमित चौहान, राजन, मौसम आनंद, राजा, सौरभ, शिवपूजन, कुणाल, मनोज, गुलशन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

